दुकान में काम करने वाले मिथुन से उन्होंने अपनी दाढ़ी सेट करवाई. एक पल को तो मिथुन को भी यकीन नहीं हुआ कि सामने खड़े शख्स कांग्रेस नेता राहुल गांधी हैं. मिथुन ने बताया कि पहले तो वह यकीन ही नहीं कर पाए. फिर उन्होंने कांग्रेस नेता की दाढ़ी ट्रिम की. मिथुन ने बताया कि वह बचपन से ही कांग्रेसी हैं. लेकिन जब उनसे कांग्रेस को वोट देने को लेकर सवाल किया गया तो इस पर मिथुन कंफ्यूज दिखे. वोट का पता नहीं लेकिन सपोर्ट कांग्रेस को ही है मेराlराहुल गांधी की दाढ़ी बनाने वाले मिथुन ने कांग्रेस को वोट देने के सवाल कर कहा कि वोट का तो पता नहीं, लेकिन उनका सपोर्ट कांग्रेस के साथ है. मिथुन ने कहा कि उनको लगता है कि रायबरेली में कांग्रेस की ही सरकार आएगी. मिथुन ने इस बात का भी खुलासा किया कि राहुल गांधी ने उनको दाढ़ी सेट करने के कितने रुपये दिएl
उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता ने उनके काम से खुश होकर 500 रुपये दिए. उनसे राहुल गांधी ने ये भी पूछा था कि उन पर कौन सी दाढ़ी अच्छी लगेगी. तो मिथुन ने कहा कि आपकी 5-6 नंबर दाढ़ी है, लेकिन वह कहें तो 1 नंबर से बना दूं.बड़ी हिम्मत करके मैंने राहुल गाँधी की दाढी बनाई l
मिथुन ने बताया कि अचानक से इतने बड़े नेता को अपनी दुकान में देखकर वह घबरा गए थे. उनको कांग्रेस नेता के आने की बात पहले से नहीं पता थी. पता होता तो वह उनकी दाढ़ी बना ही नहीं पाते. मिथुन ने बताया कि बहुत ही हिम्मत करके उन्होंने राहुल गांधी की दाढ़ी बनाई, उनको बहुत अच्छा लगा. जब से राहुल ने उनसे अपनी दाढ़ी ट्रिम करवाई है, तब से बड़ी संख्या में लोग उनके पास दाढ़ी बनवाने आ रहे हैं. उनके जानने वालों ने रात के 3 बजे तक उनको कॉल किया.
मिथुन ने बताया कि दाढ़ी बनवाने के लिए कुर्सी पर बैठे राहुल गांधी ने उनसे उनकी इनकम के बारे में भी पूछा. उन्होंने बहुत ही सहजता से बातचीत की. करीब आधे घंटे तक दुकान में रुकने के बाद चले गए l
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know