भारत की आजादी मै पत्रकारों का बहुत बड़ा योगदान रहा है महान क्रांतिकारी पत्रकारों ने अपनी लेखनी के वल पर अंग्रेजी हुकूमत की नीद उड़ा कर रख दी थी। इसी कारण आजाद भारत मै मीडिया को संविधान के चौथे स्तंभ का दर्जा मिला है। इमरजेंसी के दौरान भी सरकार द्वारा मीडिया पर सख्त पहरा लगाया और उसे तहस नहस करने पर कोई कसर नहीं छोड़ी पर निडर और साहसी पत्रकारों ने अपनी कलम से समझोता कभी नही किया जिसका परिणाम है कि सत्ता के महारथियों से लेकर प्रशासन के आला अधिकारी भी मीडिया को भरपुरा सम्मान देते रहे है वर्तमान समय मैं मीडिया के साथ साथ सोसल मीडिया का नाम भी जोड़ा जाने लगा तव से मीडिया के स्तर मै गिरावट देखने को मिलने लगी है, जिसका फायदा राजनेताओं से लेकर अधिकारी और माफिया तक उठा रहे है। आए दिन पत्रकारों को अपने अधिकारों के प्रयोग करने मै बाधाएं उत्पन्न करते देखे जाते है पत्रकारों पर प्रशासन और राजनेताओं के गठजोड़ से मुकदमे भी थोपे जा रहे है और माफियाओं द्वारा पत्रकारों की जान तक ली जा रही है ऐसे हालात मै पत्रकार अपने आप को असहाय महसूस करता है। मथुरा जनपद में सभी पत्रकार संगठनों को एक मंच पर आकर पत्रकारों के हित के लिए एक होना होगा तभी मथुरा के पत्रकारों का भला हो पाएगा। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के मंडल उपाध्यक्ष गोपाल चतुर्वेदी ने पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए निम्न विंदुओ पर मथुरा के सभी पत्रकारों का समर्थन मांगा है कि मथुरा में।
# *मथुरा में पत्रकार प्रेस क्लब की स्थापना हो*
# *मथुरा के सभी पत्रकारों के परिवारों को फ्री शिक्षा,फ्री चिकित्सा,मिले*
# *मथुरा जनपद के सभी पत्रकारों को 5 लाख रुपए तक का एक्सीडेंटल विमा सरकार की ओर से मिले*
# *दस वर्ष से लगातार पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को 25 हजार मंथली भत्ता मिले*
# *मथुरा जनपद के पत्रकारों के ऊपर पत्रकारिता करते समय लगे सभी मुकदमे तत्काल खारिज किए जाय*
# *नए पत्रकारों को पत्रकारिता क्षेत्र मै आगे आने का अवसर मिले*
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के मंडल उपाध्यक्ष गोपाल चतुर्वेदी ने कहा पत्रकार हित के लिए हमारा संगठन सदैव पत्रकारों के साथ खड़ा है अगर कोई संगठन इस तरह की विचारधारा मै साथ आकर पत्रकारों के भले के लिए आना चाहे उनका ह्रदय से आभार प्रकट किया जाएगा। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का मथुरा मैं केवल एक ही मकसद है पत्रकारों का उत्थान जिसके लिए सदैव राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का हर कार्यकर्ता खड़ा हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know