राजकुमार गुप्ता
छाता फीडर के एवम बिजली विभाग की आंख में मिचौली का खमियाजा रनवरी, खानपुर , उमराया, अलवाई, सांखी आदि गावों की जनता भुगतना पड़ रहा है , यहां के उपभोक्ताओं का आरोप है, कि हाई वोल्टेज अप डाउन होने एवं हर मिनट में विद्युत ट्रिपिंग के चलते उनके लाखों रुपए के उपकरण खराब हो चुके हैं, लोगों का कहना है कि पिछले एक महीना से उनके लाखों रुपए के फ्रिज ,कूलर, एसी पानी की मोटर , पंखा आदि उपकरण हाई वोल्टेज अप डाउन एवं विद्युत ट्रिपिंग के चलते खराब हो गए हैं, वहीं अलवाई के हुकम सिंह नाम के एक व्यक्ति द्वारा बताया गया कि हाई वोल्टेज लाइट आने के कारण ट्रांसफॉर्म के नीचे रखे बॉक्स में आग लग गई, आग इतनी भयंकर थी कि अगर आग बुझाने ग्रामीण समय से न पहुंचने तो विकराल रूप धारण कर काफी नुकसान कर सकती थीं,वही सभी ग्राम वासियों ने विद्युत व्यवस्था में सुधार करने की अपील की है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know