अम्बेडकर नगर।
नशीला पदार्थ खिलाकर आपरेशन के जरिए दो युवकों को जबरन किन्नर बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।पीड़ितों ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
प्रकरण आलापुर के एक गांव से संबंधित है जहां का युवक नाच-गाने का कार्यक्रम पेश कर आजीविका चलाता है।पीड़ित के अनुसार हंसवर के प्रीतमपुर हीरापुर की किन्नर से उसकी बीते फरवरी माह में मुलाकात हुई। किन्नर ने युवक को एक कार्यक्रम में बुलाया और नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोशी की हालत में आपरेशन के द्वारा किन्नर बना दिया और बंधक बनाए रखा। किन्नरों के साथ युवक पहले से मौजूद थे, उसे भी किन्नर बनाया गया।
पूछताछ करने पर किन्नर ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पिटाई की।पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर जांच की मांग की। एसपी द्वारा हंसवर पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया गया। हंसवर थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ितों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
जबरन किन्नर बनाने के मामले में पीड़ितो ने लगाई न्याय की गुहार..पुलिस जांच में जुटी
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know