राजकुमार गुप्ता 
मथुरा।  वृंदावन जनपद में इस समय प्रचंड  गर्मी विकराल रूप धारण किए हुए है। तापमान 47 और48 डिग्री पर पहुंच गया है। अभी आगे और भी बढ़ने की संभावना है। 
 वातावरण को अगर अपने जीवन के अनुकूल बनाना है तो प्रत्येक परिवार को चार  पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए, क्योंकि पौधे जो बड़े
होकर वृक्ष बनेंगे तो वह भीषण गर्मी रोकने के साथ ही ऑक्सीजन भी देंगे। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी के कारण पेड़ पौधों का महत्व आम जनता को बहुत अच्छे से मालूम
हो चुका है।  समाजसेवी उदयन शर्मा  विगत कई वर्षों से धर्म प्रेमी सज्जनों को यही समझते चले आ रहे हैं कि इस समय भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा है गर्मी से अपने आप को बचाएं धूप में ज्यादा ना निकले और अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें पशु पक्षियों के लिए भी जल पत्र की व्यवस्था जरूर करें ताकि गर्मी में उनको भी परेशानी का सामना न करना पड़े उदय शर्मा ने यह भी कहा की ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण भी करें आने वाले समय में भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन मिल सके अपने साथ-सा द लोगों को भी प्रेरित करें वृक्ष लगाने के लिए समाजसेवी उदयन शर्मा ने यह भी कहा की परिवार के प्रत्येक सदस्य को एक पौधा तो कम से कम लगना ही चाहिए जिससे जिससे हम जीवन को आसानी से जी सकें सरकार से a c बढ़ते प्रयोग पर भी रोक लगाने की मांग की है ac का उपयोग लोग अपने स्वार्थ हित में बहुत ज्यादा ही कर रहे हैं इससे पर्यावरण को कितना गर्म कर रहा है इसका शायद अंदाजा नहीं वृक्षारोपण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने