मथुरा।छाता,तहसील छाता अंतर्गत गांव अलवाई के प्राथमिक विद्यालय पर बारह मई को एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप का आयोजन
हेल्पेज इंडिया द्वारा गिव इंडिया के सहयोग से किया गया।
शिविर का उद्घाटन कोतवली प्रभारी त्रिलोकी सिंह द्वारा फीता काट कर किया गया , वहीं इसी दौरान हेल्पज इंडिया के कार्यक्रम अधिकारी आभा उपाध्याय द्वारा कोतवाली प्रभारी छाता , ग्राम प्रधान उमराया, अलवाई प्रधान बृजगोपाल एवं वरिष्ठ जनों का राधे-राधे का दुपट्टा उड़ा कर सम्मान किया गया,शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राम मलिक ,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कंचन, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीक्षा एवं जनरल फिजिशियन डॉक्टर हेमंत ने कैंप में आए ग्राम वासियों का चेकअप किया और सभी ग्राम वासियों को मुफ्त दवाओं का वितरण किया गया। कैंप में जरूरतमंद बुजुर्गों को छड़ी सुविधा प्रदान की गई और उनका ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर इत्यादि की जांच की गई । कैंप में निशुल्क आंखों की भी जांच की गई, सभी मरीज जिनका कि नेत्र जांच किया गया है ,उन्हें 15 दिन बाद संस्था द्वारा चश्मा वितरण किया जाएगा।सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आभा उपाध्याय ने बताया की हेल्पेज इंडिया मथुरा जिले में कई वर्षों से बुजुर्गों की सेवा में लगा हुआ है ,और हेल्पेज इंडिया की मोबाइल यूनिट मथुरा में 20 जगह पर बुजुर्गों का मुफ्त में चेकअप करके उन्हें दवा प्रदान करने का काम कर रहा है, और साथ ही साथ जागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन कर रहा है।
आज इस निशुल्क एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन छाता तहसील के गांव अलवाई में रोगियों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जिसमें सभी तरह की उम्र के रोगियों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया है।
कैंप में ग्राम प्रधान बृज गोपाल एवं पत्रकार दिनेश जादौन ,समन्वयक वंदना सिंह ,विनोद शर्मा एवं हरेंद्र सिंह , बनवारी लाल,शिवम, रोहित, ध्रुव ने अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know