बलरामपुर 
विशुनपुर विश्राम की सभा में सीएम योगी के तेवर बदले दिखे। उन्होंने राष्ट्रीयता के नाम पर समर्पण की बात कही तो विकास के अधिकार को सुरक्षित बनाए रखने के लिए मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। कांग्रेस व सपा को औरंगजेब का समर्थक बताकर उन्हें खूब ललकारा। योगी बोले कि भाजपा ने बिना भेदभाव के सभी जाति धर्म के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया, लेकिन कांग्रेस व समाजवादी पार्टी सिर्फ मुस्लिम हितों को प्राथमिकता देती रही है। उन्होंने जनता से पूछा कि वह राष्ट्र प्रेमियों की सरकार चाहती है या राष्ट्र द्रोहियों की। इस पर लोगों ने सीएम का समर्थन करते हुए कहा कि वे राष्ट्र प्रेमियों के साथ रहना चाहेंगे। योगी ने फिर पूछा कि औरंगजेब का साथ देंगे या महाराणा प्रताप का तो लोग बोले कि वे महाराणा प्रताप के वसूलों के साथ रहना चाहेंगे। भीड़ में गजब का उत्साह दिख रहा था। लगभग हर श्रोता के कंधे पर भगवा अंगौछा व भाजपा का झंडा दिख रहा था। सीएम के अंदाज पर लोग तालियां बजा रहे थे। उनका आक्रमक तेवर देखकर लोगों के चेहरे पर खुशी दिख रही थी। इस अवसर पर जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी, तुलसीपुर महंत मिथलेश नाथ योगी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्षा आरती तिवारी, पूर्व सांसद दद्दन मिश्र, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, डा. अजय सिंह पिंकू, शक्ति सिंह, पचपेड़वा चेयरमैन रवि वर्मा, गैसड़ी के प्रिंस वर्मा, जिला महामंत्री रवि मिश्रा, विनय प्रकाश त्रिपाठी,  सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने