जौनपुर। हौसला बुलंद चोरों ने दो कमरों का ताला तोड़कर उड़ाया माल
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के बेलहरी गांव में बीती रात बंद पड़े घर को हौसला बुलंद चोरों ने घर के दो कमरों का ताला तोड़कर घर में रखे सामान को लेकर चंपत हो गए। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई।
बताते हैं कि कुहेश कुमार पुत्र स्व. अंगनू कुमार रोजी रोटी के सिलसिले में पूरे परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं। लगभग एक साल पूर्व अपने घर आए हुए थे कुछ दिन रहने के बाद दोबारा मुंबई चले गए। बीती रात अज्ञात चोरों ने खाली पड़े घर में घुस कर बड़े ही इत्मीनान के साथ दो कमरों का ताला तोड़कर रखी कीमती सामान को लेकर फरार हो गए। सुबह टहल रहे है लोगो की निगाह जब टूटे हुए ताले पर पड़ी तो चोरी होने का अंदेशा हुआ। जिसके बाद इसकी सूचना मुंबई में रह रहे परिजनों को देने के बाद डायल 112 पर सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की। रविवार की सुबह फॉरेंसिक टीम बेलहरी गांव पहुंच बिखरे सामानों की सघनता पूर्वक जांच पड़ताल कर सैंपल अपने साथ ले गई। अभी तक चोरी हुए समान की अनुमानित लागत का पता नहीं चल सका। परिजनों के घर वापस आने पर ही जानकारी मिल सकती है वही चोरी की घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know