अम्बेडकरनगर
जनपद में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव लालजी वर्मा ने आज अम्बेडकरनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने कहाकि सरकार उन्हें नामांकन नही दाखिल करने देना चाहती थी। इसलिए दिल्ली पुलिस ने बीते सोमवार देर रात उनके घर पंहुचकर उन्हें नोटिस थमा दिया।सपा महासचिव लालजी वर्मा ने कहाकि सरकार उनको नामांकन नही करने देना चाहती थी। इसलिए 28 अप्रैल को उनके खिलाफ साजिश के तहत जल्दबाजी में मुकदमा दर्ज कर 29 अप्रैल को रात में उनके घर दिल्ली पुलिस नोटिस लेकर पंहुच गयी। उन्होंने कहाकि भाजपा विपक्षी दलों के नेताओ के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कर उन्हे डरा रही है और जिस तरह से सूरत में किया है, उसी तरह से यहां भी करना चाहती है, लेकिन अम्बेडकरनगर की जनता संघर्ष करने वाली है और यंहा के नेता कार्यकर्ता किसी से डरने वाले नही है।सपा महासचिव लालजी वर्मा ने कलेक्ट्रेट में पंहुचकर अपना नामांकन दाखिल किया। लालजी ने दो सेट में नामांकन दाखिल किया है। इस अवसर पर उन्होंने कहाकि भाजपा की नीतियों से जनता परेशान भाजपा बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के सविंधान को खत्म करना चाहती है। इसलिए वह उनके द्वारा बनाये गए संविधान के विपरीत काम कर रही है। इससे लोगो को जागृत किया जाएगा। उन्होंने कहाकि जनता इनको सता से हटाने का मन बना ली है। इसलिए इतनी चिलचिलाती धूम में बड़ी संख्या में लोग घर से निकल कर कार्यक्रम में आए है।बता दें कि लालजी वर्मा ने x पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह द्वारा आरक्षण को लेकर बयान दिया जा रहा है।हालांकि जांच में ये वीडीओ फेक निकला।वीडीओ शेयर करने के मामले में लालजी वर्मा के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।इस मामले में दिल्ली पुलिस ने लालजी वर्मा को नोटिस दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know