जौनपुर। 6 माह के लिए जिला बदर किया गया हिस्ट्री शीटर
जौनपुर। केराकत थाने की पुलिस ने थाने के एक हिस्ट्री शीटर के खिलाफ गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए छह माह के लिए जिला बदर कर दिया है। रविवार को पुलिस आरोपी के घर पहुंचकर मुनादी करायी उसके बाद नोटिस चस्पा किया। पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
योगीराज में अपराधियों के खिलाफ कानून का डण्डा चल रहा है। इसकी कड़ी में रविवार को केराकत थाने की पुलिस ने डीएम के आदेश पर महादेवा गांव के निवासी अखिलेश यादव पुत्र रामचंद्र यादव को गुण्डा अधिनियम के तहत अगले छह माह तक जिला बदर कर दिया है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की लेकिन वह कानून के हाथ नही लग पाया। जिस पर पुलिस ने उसके घर पहुंचकर मुनादी करायी उसके बाद नोटिस चस्पा कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know