औरैया // दिन प्रति दिन तापमान बढता जा रहा है शनिवार को अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया सूरज के तल्ख तेवर से लोगों को काफी परेशानी महसूस हुईं ग्रामीण क्षेत्र से शहर में आए लोग पानी के लिए भटकते दिखे,तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है आलम यह है कि बढ़ते तापमान को देखते हुए लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। मजबूरन जो निकले भी भीषण गर्मी के चलते उनका बुरा हाल देखने को मिला। गंतव्य तक पहुंचने के लिए उन्हें खूब पसीना बहाना पड़ा। सुबह नौ बजे से ही सूरज की तेज धूप ने लोगों को व्याकुल कर दिया,दोपहर के समय आग उगलते सूरज और तेज गर्म हवाओं ने जनजीवन प्रभावित किया दिन के समय का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस और रात के समय का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जबकि दिन व रात के समय औसतन आठ से 10 किलो मीटर प्रतिघंटा पश्चिम दिशाएं में हवाएं चलीं मौसम विशेषज्ञ डॉ. अनंत कुमार ने बताया कि आगे तापमान 47 डिग्री भी पहुंच सकता है तो वहीं 25 मई तक तापमान के अधिकतम 45 से 46 डिग्री तक बने रहने की संभावना है इधर शनिवार को दोपहर के समय होने वाली तेज धूप के कारण सड़कों पर सन्नाटा देखने को मिला जो दिखे भी वह पानी की तलाश में भटकते दिखे। हैंडपंपों पर पानी पीने वालों की भीड़ जुटी रही,बरतें सावधानी, पानी की कमी से बिगड़ सकती है सेहत भीषण गर्मी के मौसम में शरीर में पानी की कमी से सेहत बिगड़ने की संभावना होती है लिहाजा सावधानी बरतने की जरूरत है डॉक्टर विशाल अग्निहोत्री के मुताबिक इस सीजन में पानी की कमी से अत्यधिक बीमारियां होती हैं सावधानी बरत कर ही गर्मी से होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है इसलिए शरीर में पानी की कमी न आने दें। खूब पानी पिएं और धूप में निकलने से बचें निकलना यदि जरूरी है तो शरीर को पूरी तरह ढककर निकलें आंखों में धूप का काला चश्मा पहनें नीबू पानी और शिकंजी का उपयोग करें डीहाइड्रेशन पर ओआरएस का घोल बनाकर पीएं तबियत खराब होने पर चिकित्सकों से संपर्क करें और समय से दवा लेते रहें यही बचाव है।
औरैया :- गर्मी ने सितम ढाना शुरु किया सूरज उगल रहा आग पारा पहुंचा 44 डिग्री के पार।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know