*जिन निजी नलकूप संचालकों ने 31 मार्च 2023 तक का बिल का भुगतान नहीं किया है वे अगर अब 31 मार्च तक का एकमुश्त भुगतान करते हैं तो 100 प्रतिशत / 3 किश्तो में 90 प्रतिशत एवं 6 किश्तों में 80 प्रतिशत सरचार्ज में छूट मिलेंगी।*
*नोट - 1-निजी नलकूप संचालक (फ्री बिजली योजना) के लिये तब ही पात्र होगे जब उनका मार्च 2023 तक का बिल शून्य होगा।*
*2- नलकूप पर मीटर स्थापित होना अनिवार्य है।*
*3- नलकूप का लोड 10 एचपी है तो प्रति महीने 1045 यूनिट खपत पर ( बिल माफी माफी योजना के) के लिये पात्र होगे । 1045 यूनिट से अधिक खपत होने पर अतरिक्त खपत का निर्धारित टैरिफ के अनुसार नलकूप संचालक को बिल भुगतान करना पड़ेगा।*
*10 एचपी से अधिक लोड होने पर फिक्स चार्ज में 50 प्रतिशत छूट रह जायेगी व 1045 यूनिट से अधिक खपत होने पर अतरिक्त खपत का निर्धारित टैरिफ का बिल भुगतान करना पड़ेगा।*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know