राजकुमार गुप्ता
मथुरा।श्री कृष्ण जन्म स्थान मामले को लेकर आज प्रयागराज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई,सुनवाई के दौरान सूट नंबर 6 पर चर्चा हुई, हिंदू पक्ष की तरफ से एडवोकेट सत्य वीर सिंह ने बहस की और मुस्लिम पक्ष की तरफ से एडवोकेट तस्लीम अहमदी ने बहस की, बहस के दौरान हिंदू पक्ष ने  वक्फ बोर्ड एक्ट,लिमिटेशन एक्ट और वरशिप एक्ट पर दलील दी गई, हिंदू पक्ष ने अपनी दलील में कहा कि इस जमीन पर पहले भी कई बार मुकदमा चल चुके हैं, यह जमीन विवादित रही है और इस जमीन को बनारस के राजा पटनिमल ने खरीदा था, उससे पहले यह अंग्रेजी सरकार में जमीन अंग्रेजी हुकूमत में थी,यह जमीन मदन मोहन मालवीय आदि ने राजा पटनिमल के वंशजों से खरीदी थी, खरीद करके जो जगह खाली थी वहां पर मंदिर बनवाया था और लगभग सवा दो एकड़ जमीन पर मुगल शासक औरंगजेब ने अवैध कब्जा कर लिया था. श्री कृष्णजन्म भूमि मंदिर का केस लड़ रहे दिनेश शर्मा ने बताया कि यहां पर पहले कई बार मुगल शासको द्वारा अवैध आक्रमण किया गया था और हिंदू राजाओं द्वारा यह मंदिर बनवाया गया था, लास्ट में औरंगजेब आया उसने मंदिर को तोड़कर के कुछ स्थान पर मस्जिद बना दी,यह मस्जिद अवैध अतिक्रमण है जो न्यायालय के द्वारा हटना चाहिए, दिनेश शर्मा ने बताया कि हिंदू पक्ष और मुस्लिम पक्ष अधिवक्ताओं के मध्य में बहस चली और बहस लगभग 4:00 बजे तक चली, उसके बाद न्यायालय ने अगली सुनवाई के लिए सोमवार को 27 मई की डेट लगा दिया

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने