मथुरा। श्री कृष्ण जन्म स्थान मामले का केस लड़ रहे दिनेश शर्मा फलाहारी ने बताया कि आज माननीय प्रयागराज हाईकोर्ट में श्री कृष्णा जन्मभूमि मंदिर और ईदगाह मस्जिद के अधिवक्ता मध्य में दोनों तरफ अधिवक्ता के मध्य में बहस होनी थी लेकिन नहीं हो पाई , मुस्लिम पक्ष की तरफ से एडवोकेट तस्लीम अहमदी कंप्यूटर पर उपस्थित थीं और हिंदू पक्षी तरफ से अधिवक्ताओं ने अपना पक्ष नहीं रखा , पिछली डेट पर सूट नंबर 15 पर बहस पूरी हुई थी जिसमें बकबोर्ड एक्ट और वरशिप एक्ट 1991 पर हिंदू पक्ष और मुस्लिम पक्ष द्वारा अपने-अपनी दलीलें दी गई, मुस्लिम पक्ष ने कहा था कि यहां पर लिमिटेशन एक्ट भी प्रभावी है, लेकिन हिंदू पक्ष ने अपना जवाब दिया और कहा गया कि इस जमीन पर पहले भी कई बार कैस चल चुके हैं यहां पर वरशिप एक्ट 1991लागू नहीं होता, हिंदू पक्ष ने वक्फ बोर्ड पर भी सवाल उठाए, आज सूट नंबर पांच पर बहस होनी थी लेकिन हिंदू पक्ष की तरफ से अधिवक्ता तैयारी करके नहीं आए थे, इसलिए माननीय न्यायालय ने सुनवाई के लिए 23 मई की डेट लगा दी,अब अगली सुनवाई 23 मई को होगी, श्री कृष्ण जन्म भूमि मंदिर का कैस लड़ रहे दिनेश शर्मा फलाहारी ने बताया कि यहां पर हिंदू पक्ष, मुस्लिम पक्ष के मध्य में जो मुकदमा चल रहा है वह श्री कृष्ण जन्म स्थान मंदिर पर अवैध कब्जा को लेकर है, मुस्लिम पक्ष की तरफ से वहां पर अवैध अतिक्रमण कर लिया गया था और भगवान श्री कृष्ण मंदिर को तोड़ करके विवादित ढांचा बना दिया गया था, उन्होंने कहा मुस्लिम पक्ष को पता है कि यह अवैध अतिक्रमण है फिर भी मुस्लिम पक्ष मामले को गुमराह करता चला आ रहा है, उन्होंने कहा कि सर्वे हो जाएगी तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा सर्वे होने के बाद में यहां पर हिंदू मंदिर के साक्ष्य मिलेंगे.
श्री कृष्ण जन्म स्थान मामले की हाईकोर्ट में 23 मई को सुनवाई होगी
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know