अम्बेडकरनगर ।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 मई को अम्बेडकरनगर आएंगे। वह भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडेय के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित करेगे। केंद्रीय गृह एंव सहकारिता मंत्री के आगमन को लेकर भाजपा तैयारी में जुट गई है।वोटिंग से पहले अमित शाह की रैली को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।बताया जाता है कि शाह की रैली की भीड़ जीत हार समीकरण तय करेगी। वह भाजपा के अम्बेडकरनगर से लोकसभा के प्रत्याशी रितेश पांडेय के पक्ष में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेगे। रविवार को पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 मई को जिले में आ रहे है। वह हेलीकॉप्टर से सवा तीन बजे शिवबाबा में आएंगे और भाजपा उम्मीदवार रितेश पांडेय के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित करेगे। इस दौरान वह करीब 40 मिनट तक कार्यक्रम में रहेंगे। उन्होंने बताया कि गृह मंत्री के आगमन की तैयारियां तेज कर दी गई है विशाल जनसभा में लाखों की संख्या में समर्थक पहुंचेंगे।प्रदेश महामंत्री संजय राय ने बताया कि गृह मंत्री भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे जिससे न केवल कार्यकर्ताओं में नए उत्साह और उमंग का संचार होगा बल्कि भाजपा प्रत्याशी की सुनिश्चित विजय का अंतर और बढ़ जायेगा।इस दौरान मीडिया प्रभारी वाल्मीकि उपाध्याय, लोकसभा संयोजक अवधेश द्विवेदी समेत अनेक भाजपाई मौजूद रहे।
गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। सीओ सदर ने बताया कि गृहमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know