संसदीय सीट श्रावस्ती के चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी निर्धारित तिथि 22 मई को देंगे चुनावी खर्च का ब्यौरा  - डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारीl
  Bपूर्व में चुनावी खर्च का ब्योरा न देने पर जिला / निर्वाचन अधिकारी द्वारा कड़ी करवाई करते हुए 04 प्रत्याशियों को जारी किया गया था गंभीर कानूनी नोटिसl
   चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश का अनुपालन करते हुए नियमानुसार की करेंगे चुनावी खर्च - डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारीl
डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद सिंह ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन - 2024 को निष्पक्ष , स्वतंत्र , समावेशी रूप से संपन्न कराए जाने तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संसदीय सीट श्रावस्ती के चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशी निर्धारित तिथि कल दिनांक 22 मई 2024 को निर्वाचन व्यय रजिस्टर का लेखा टीम के समक्ष मिलान कराते हुए चुनाव खर्च की जानकारी देंगे। 
उन्होंने बताया की चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी दिनांक 22 मई 2024 को प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 5:00 तक कलेक्ट्रेट सभागार में स्वयं अथवा अपने निर्वाचन व्यय अभिकर्ता के माध्यम से उपस्थित होकर निर्वाचन के दौरान किए जा रहे  समस्त खर्च का अंकन व्यय रजिस्टर में करते हुए निर्वाचन लेखा टीम के समक्ष व्यय रजिस्टर निरीक्षण हेतु प्रस्तुत करेंगे। निर्धारित तिथि , स्थान एवं समय पर निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर निरीक्षण हेतु प्रस्तुत न करने पर संबंधित प्रत्याशी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
     बताते चले की पूर्व में दिनांक 14 मई 2024 को लेखा टीम के समक्ष चुनाव खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत ना करने वाले 04 प्रत्याशियों के विरुद्ध डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आईपीसी की धारा 171 (झ) के तहत गंभीर कानूनी नोटिस जारी किया गया था।
      डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा की लोकसभा संसदीय सीट श्रावस्ती के सभी उम्मीदवार भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुए नियमानुसार ही चुनाव खर्च करेंगे , समस्त खर्चों का नियमित अंकन व्यय रजिस्टर पर करेंगे।

          हिन्दी संवाद न्यूज़ से
              वी. संघर्ष✍️
          9452137917
             बलरामपुरl

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने