औरैया // ARTO कार्यालय में चालान गबन के मामले में चार माह से चल रही जांच की रिपोर्ट कानपुर RTO के लेखाधिकारी ने 20 दिन पहले उप परिवहन आयुक्त को सौंप दी इसके बाद से मामला ठंडे बस्ते में है और दोषियों पर कार्रवाई तय नहीं की जा सकी है,पांच जनवरी को भाऊपुर निवासी शिवकांत पाठक व उनकी पत्नी की आत्महत्या के बाद खुले ARTO कार्यालय का गबन दो मौतों के बाद भी अतीत के पन्नों में दफन होता नजर आ रहा है। गबन के पूरे मामले में जनवरी माह से शुरू हुई कवायद अप्रैल माह तक चली RTO कार्यालय के लेखाधिकारी प्रदीप कुमार ने उप परिवहन आयुक्त विजय कुमार को 20 दिन पहले ही रिपोर्ट सौंपी है,इसमें लेखाधिकारी प्रदीप कुमार ने अधिकारियों से लेकर तीन बाबुओं की संलिप्तता का सीधे तौर पर जिक्र किया था, सूत्रों की माने तो एक कर्मचारी अगस्त में सेवानिवृत्त होने जा रहे है शिवकांत के सुसाइड नोट में भी उसका जिक्र था, तीन बाबू व चौथे कर्मचारी को लेकर विभागीय लोगों की नजर टिकी हैं मामले की अहम कड़ी ARTO कार्यालय में तैनात रहा लेखाकार ललितकांत कटियार को पुलिस ने जेल भेज दिया था,इस पर शिवकांत के परिजनों ने आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था पूरे मामले को लेकर जब उप परिवहन आयुक्त विजय कुमार से इस सम्बंध में पूछा गया तो उन्होंने जॉच रिपोर्ट शासन को भेजने की बात कहकर अपना बचाव करते दिखे।
औरैया :- उप परिवहन आयुक्त को रिपोर्ट भेजे 20 दिन होने के बाद भी दोषियों पर कार्रवाई अभी अधर में लटकी।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know