संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही द्वारा 40 दिवसीय स्काउट गाइड ग्रीष्मकालीन कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर दिनांक 17 मई 2024 से 25 जून 2024 तक रा.उ.मा.वि. विशिष्ट पूर्व सिरोही में आयोजित किया जायेंगा। जिसकी पूर्व तैयारी बैठक शुकवार को स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही में सी.ओ. स्काउट एम.आर. वर्मा की अध्यक्षता एवं कोषाध्यक्ष वरदाराम मारू के विशिष्ट अतिथि में आयोजित की गई।
सी.ओ.स्काउट एम.आर. वर्मा ने कहा कि इस कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा कम्प्युटर सिलाई, कढाई, साज-सज्जा, मेहंदी, चित्रकला पेन्टिंग, ब्यूटी पार्लर, कुकिंग-पाक-कला, सॉफ्ट टॉयज, नृत्य डांस, संगीत, ईग्लिश स्पोकन व बालिकाओं के लियें आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण एवं अन्य दैनिक उपयोगी वार्ताऐं भी दी जायेंगी। और शिविर में स्काउटिंग/गाइडिंग के प्रशिक्षण के साथ प्रत्येक छात्र-छात्राओं को 2 विषय का प्रशिक्षण दिया जायेंगा।
कोषाध्यक्ष वरदाराम मारू ने कहा कि शिविर का समय प्रातः 7:30 बजे से दोपहर 12:00 तक रहेंगा। और स्काउट गाइड जिला मुख्यालय द्वारा प्रमाण-पत्र भी दिया जायेंगा। शिविर में सिखाई गई विभिन्न विषयों की प्रतियोगिताएँ भी आयोजित करवाई जायेंगी। और स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेंगा। और समापन पर शिविर में सिखाई गई विभिन्न विषयों की प्रदर्शनी भी लगाई जायेंगी। और छात्र-छात्राओं को एक दिवसीय
पिकनिक भ्रमण भी करवाया जायेंगा।
इस अवसर पर श्रीमति संतोष आर्य उप प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि. खाम्बल, तोलाराम फाचरिया स्काउटर रा.उ.मा.वि.केर, श्री किरण कुमार व्यास व्याख्याता रा.उ.मा.वि.नवीन भवन सिरोही, वेलाराम देवासी स्काउटर रा.उ.मा.वि.नवारा, सुरज कलावंत आदि प्रशिक्षक उपस्थित थें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know