मथुरा। निरंकारी मिशन के पूर्व मार्गदर्शक हृदय सम्राट बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की पावन स्मृति में समर्पण दिवस 13 मई को मनाया जाएगा, इस मौके पर सोमवार सुबह 10 बजे से मथुरा के हाइवे नवादा स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन पर एक आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन होगा, जिसमें निरंकारी भक्त, बाबा हरदेव सिंह जी के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।
बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए समर्पण दिवस पर मुख्य आयोजन हरियाणा के समालखा स्थित संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल पर सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के पावन सान्निध्य में 13 मई को सायं 5 बजे से आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि बाबा हरदेव सिंह जी के अमूल्य योगदान के फलस्वरूप मिशन को विश्व स्तर पर ख्याति के साथ-साथ अनेक पुरस्कारों द्वारा भी सम्मानित किया गया। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा निरंकारी मिशन को सामाजिक एवं आर्थिक परिषद के सलाहकार रूप में मान्यता भी प्राप्त हुई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know