थाना को०जरवा पुलिस टीम व 9वीं वाहिनी एस0एस0बी0 फोर्स कोयलाबास बलरामपुर की संयुक्त टीम द्वारा कुल 11- 11 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तारl
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा जनपद बलरामपुर द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम एवं अवैध मादक पदार्थ विक्रेताओं के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर श्री राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व मे थाना को.जरवा पुलिस टीम व 9वीं वाहिनी एस.एस.बी.फोर्स की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त राजन उम्र करीब 32 वर्ष व सरवन उम्र करीब 28 वर्ष पुत्रगण दादा पण्डा निवासीगण ग्राम रमवापुर थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर को क्रमशः प्लास्टिक के झोलों में 11- 11 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गयाl गिरफ्तार करने वाली टीम में हे.का.चन्दन प्रसाद, का.आदर्श कुमार,
थाना कोतवाली जरवा जनपद बलरामपुर,
HC/GD प्रकाश पत्रा, CT/GD अजीत कुमार सिह, CT/GD मकवान भरत भाई, CT/GD विजय कुमार चौधरी
9वीं वाहिनी एस0एस0बी0 फोर्स कोयलाबास बलरामपुर का विशेष रूप से योगदान रहाl
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष की रिपोर्ट
9452137917
बलरामपुर l
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know