राजकुमार गुप्ता
मथुरा।आजआर्मी एरिया के कैप्टन मनोज पांडे पी वी सी कॉम्प्लेक्स (मथुरा) में कैंप कमांडेंट कर्नल रजत पाण्डेय के निर्देशन में चल रहे 11यू.पी. वाहिनी एनसीसी के 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर मे 7वें दिन का आगाज उसी जोश के साथ हुआ जैसा शिविर के पहले दिन था। शिविर के नियत ट्रेनिंग प्रोग्राम के चलते प्रातः कैडेटों को पीटी कराई गई तत्पश्चात ब्रेकफास्ट हुआ जिसके बाद ड्रिल के लिए सभी कैडेट ड्रिल ग्राउंड पर उपस्थित हुए जहाँ नायब सूबेदार हरदीप सिंह और नायब सूबेदार जसविंदर सिंह ने तेज चाल के साथ सेल्यूट करना सिखाया। समय-समय पर कैंप कमांडर कर्नल रजत पाण्डेय और डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल एस एस नेगी प्रशिक्षण का मुआयना करते रहे और कैडेटों द्वारा की जाने वाली गलतियों से उन्हें अवगत कराया। शिविर के माध्यमों से कैडेटों को घुड़सवारी करने का मौका मिला। साथ ही हवलदार जगमोहन सिंह ने कैडेटों को 7.62 एसएलआर राइफल के साथ गार्ड ऑफ ऑनर का प्रशिक्षण दिया जिसमे गर्ल्स कैडेटों ने उम्दा प्रदर्शन कर दिखाया। कैंप एडजूटेंट कैप्टन अतुल शर्मा, मीडिया प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ कपिल कौशिक, लेफ्टिनेंट अभिषेक सोलंकी, क्वार्टर मास्टर लेफ्टिनेंट विष्णु सिंह, लेफ्टिनेंट हरिओम सिकरवार , जी.सी.आई गायत्री सौरोत, सी.टी.ओ नंदिनी सुगंधा ने अलग-अलग कक्षाओं के माध्यम से कैडेटों को 'भारत और उसके पड़ोसी देश' संबंधी सामान्य ज्ञान और 'प्राथमिक चिकित्सा' पर व्याख्यान दिया। शिविर में आए सभी इंस्टीट्यूट के कैडेटों ने अपने अपने कमरों में लाइन एरिया को संपन्न किया जिसका निरीक्षण 9 यू पी बटालियन एन सी सी के कमान अधिकारी कर्नल सुरेन्द्र होरा द्वारा किया गया। गेम पीरियड के दौरान शिविर में उपस्थित सभी कैडेटों के बीच खेल भावना और एकता के गुणों को ध्यान रखते हुए शरीर में ऊर्जा संचार कर देने वाले खेलो का आयोजन किया जैसे कि रस्सा-कसी, बॉलीबॉल, फुटबॉल इत्यादि जन्हा उत्साहपूर्वक कैडेटों ने प्रतिभाग किया। तत्पश्चात रोल कॉल परेड में कैंप कमांडेंट कर्नल रजत पाण्डेय ने कैडेटों से चर्चा-परिचर्चा की और उन्हें नाम, नमक, निशान का अनुसरण करने को कहा। जिसका अर्थ होता है की जो पहचान एनसीसी के माध्यम से आपको मिली है, जिससे आप अन्य सामन्य लोगों से अलग नजर आते हो, के लिए हमेशा कृतज्ञ रहते हुए पूर्ण कर्तव्यता के भाव से अपना दायित्व का निर्वहन करें। शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी अभ्यास के कराया गया। सूबेदार मेजर पुस्पेंदर सिंह सूबेदार, भोजराज गुरुंग, सूबेदार रोहित रायका, बी एच एम जय सिंह, सी एच एम संदीप सिंह, सी एच एम एक बहादुर थापा, हवलदार गोकुल सूर्यबम्शी, हवलदार लखविंदर सिंह, हवलदार सुखविंदर सिंह, हवलदार सूर्य बहादुर देवकोटा प्रशिक्षण गतिविधियों के दौरान उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know