जौनपुर। 10वीं व 12वीं में 90 प्रतिशत के ऊपर पाने वाले छात्रों की फीस होगी आधी - आलोक गुप्ता

सिटी पब्लिक स्कूल में हाई स्कूल व इंटर में मेघावियों ने लहराया परचम 


मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा फल सोमवार को घोषित हो गया। जिसमें सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज का 10वीं व 12वीं परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। उत्कृष्ट परिणाम आने पर विद्यालय परिवार ने जश्न मनाया।

जिसमें हाई स्कूल में सुहाना केसरवानी 94.4प्रतिशत,सौरभ यादव 94.2, हर्षवर्धन तिवारी 94, आयुष यादव 93.8%, व ऋषिका त्रिपाठी 93.2 प्रतिशत सर्वाधिक अंक हासिल किया है। इंटरमीडिएट के छात्रा श्रुति गुप्ता 92.4 प्रतिशत, अनुप्रिया यादव 91.2, विनायक मणि त्रिपाठी 90.4%, आर्यन राज व हर्षित तिवारी 89 प्रतिशत अंक हासिल किया है। विद्यालय प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता पिंटू ने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में सफल होने वाले मेधावियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में 90 प्रतिशत के ऊपर अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को आधी फीस माफ करने की घोषणा की। 

इस अवसर पर प्रबंधक आलोक गुप्ता पिंटू, प्रधानाचार्य शिवचंद तिवारी, रमेश मिश्रा,सुभाष मिश्रा,आनंद चौहान, अभिषेक तिवारी, सुशील पांडे व रंजीत गुप्ता आदि लोगों ने मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई दी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने