नशामुक्त , भयमुक्त शतप्रतिशत मतदान पर हुई चर्चा परिचर्चा 








बहराइच ( ब्यूरो ) । रूल ऑफ लॉ सोसायटी के तत्वावधान में संगठन कैम्प कार्यालय में नगरीय क्षेत्र समेत जनपद के ग्रामीणांचलों में बढ़ रहे नशा प्रचलन पर चिंता व्यक्त करते हुऐ अवैध नशा कारोबार , उपभोग , उत्पादन व क्रय-विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण के लिये जन-जागरण अभियान चलायें जाने की कार्ययोजना पर विचार विमर्श किया गया साथ ही आसन्न लोकसभा चुनाव में नशामुक्त , भयमुक्त शतप्रतिशत मतदान आयोजन पर भी कार्ययोजना बनाई गई,रूल ऑफ लॉ सोसायटी के सिविल कोर्ट स्थित कैम्प कार्यायल में संगठन पदाधिकारियों ने विचार विमर्श करते हुये बताया कि जनपद के नगरीय क्षेत्र व ग्रामीणांचलों में अवैध नशा कारोबार तेजी से बढ़ रहा है अबतक इसकी चपेट में आकर सैंकड़ो तरुण युवक युवतियां शारिरिक व मानसिक रूप से विकलांग हो गये हैं तथा हजारों घर परिवार बर्बाद हो चुके है हालात भयावह है इस पर नियंत्रण न पाया गया तो सामाजिक तानाबाना छिन्नभिन्न हो जायगा और अराजकता भी बढ़ेगी इस लिये जनहित समाज हित व राष्ट्र हित मे आवश्यक है कि  अवैध नशा कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जन जागरण महाअभियान चलाया जाय ताकि अवैध नशा कारोबार पर पूर्ण विराम लग सके।
सामाजिक कार्यकर्ता संघ विचारक विनोद  ने कहा की अवैध नशा कारोबार पर नियंत्रण बिना सामाजिक सहभाग के सम्भव नही हो सकेगा अवैध नशा कारोबार पर पूर्ण नियंत्रण के लिये आवश्यक है।रूल ऑफ लॉ सोसायटी अवध क्षेत्र संयोजक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया की नशा के प्रभाव में आकर लोग चोरी , लूटपाट व हत्या की घटना तक को अंजाम दे रहे हैं इसपर प्रभावी नियंत्रण के लिए समाज एवं प्रशासनिक सहयोग से जगह-जगह जन जागरण चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।समाज शास्त्री नमामि गंगे प्रकल्प संयोजक राकेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया की अवैध नशा कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण के लिये विशेष जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है।आयोजित परिचर्चा का संचालन पत्रिका एवं प्रकाशन प्रकोष्ठ के अवध क्षेत्र संयोजक आशीष अग्रवाल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन योगाचार्य दीप नारायण पाल ने किया,आयोजित परिचर्चा में प्रमुख रूप से सामाजिक कार्यकर्ता मनोज श्रीवास्तव , अंगद गुप्ता , चौधरी किशोरी लाल एडवोकेट , वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ राधेश्याम श्रीवास्तव , समाजसेवी अर्जुन कुमार दिलीप , समाज शास्त्री जय प्रकाश , एके त्रिपाठी एडवोकेट , समाज शास्त्री कुलदीप सिन्हा , शिक्षक नेता पुण्डरीक पाण्डेय , संविधान विशेषज्ञ अनिल त्रिपाठी , आदेश प्रताप सिंह एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे,समापन अवसर पर तराई इलाकों में अवैध नशा कारोबार पर पूर्ण एवं प्रभावी नियंत्रण का सामूहिक संकल्प भी लिया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने