राजकुमार गुप्ता 
मथुरा।लोकसभा मथुरा छाता विधानसभा में भाजपा के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन करने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मथुरा पहुंचे।वहीं जिला अध्यक्ष निर्भय पांडे व कोसीकला अध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल ने पटुका उड़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। वहीं उन्होंने विपक्षी अन्य दलों पर खुलकर जुबानी हमला बोला। कहा कि कांग्रेस की एक्सपायरी डेट निकल चुकी है। पार्टी नेता कांग्रेस
के हाथ का साथ छोड़कर भाजपा में आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डर के चलते कांग्रेस संगठन के भीतर भगदड़ का माहौल है। बीते चुनाव में सपा, बसपा, रालोद गठबंधन को मिली जीत का करारा जवाब मौजूदा चुनाव में जनता द्वारा दिए
जाने का दावा भी किया।वहीं अपने संबोधन में डिप्टी सीएम ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा की रिकार्ड जीत होगी। बीते चुनाव में सपा, बसपा व रालोद का जो गठबंधन हुआ था, वह इस बार पूरी तरह बिखर चुका है। इस बार रालोद-भाजपा गठबंधन सभी सीटों पर अपनी जीत दर्ज करेगा। 
वहीं लोकसभा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने कहा  कि भाजपा महिलाओं का सम्मान करती है, जबकि विपक्ष "अलग तरह से सोचता है। मथुरा के लिए अपनी योजना बताते हुए उन्होंने कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में आठ लाख  वोटों से जीतेंगी।
वही जिला मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी ने बताया शनिवार  दोपहर करीब 2:30 बजे डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर  जिंदल स्कूल के ग्राउंड में उतरा। यहां से वह सड़क मार्ग से अग्र वाटिका  के एक बैंक्वेट हॉल में आयोजन स्थल तक पहुंचे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया वहीं उन्होंने बताया उपमुख्यमंत्री के मौर्य ने अध्यापक की तरह 396 बूथ अध्यक्षों में से बूथ नं अध्यक्ष  234  बूथ नं 281 परिचय किया । कार्यक्रम  संचालन कोसीकला अध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल ने किया।

इस अवसर  राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह  जिला लोकसभा संयोजक डॉ  देवेंद्र शर्मा महामंत्री देवेश पाठक भानु प्रताप जिला मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी पार्षद विजय शर्मा सह मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा सर्वेश चतुर्वेदी ममता भारद्वाज कल्पना गर्ग अजय गोयंका रणवीर चौधरी वीरेंद्र कटारा महेश शर्मा डॉ राजवीर चौधरी सभी बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने