बलरामपुर। सुबे के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मंगलवार को जिले में रहेंगे। दो विधानसभाओं में बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने सोमवार को शिवपुरा स्थित मोहनलाल रामलाल इंटर कॉलेज आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक सुझाव दिए।
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक उतरौला विधानसभा एवं तुलसीपुर विधानसभा में बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उतरौला विधानसभा में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक 12:30 बजे शालीमार गेस्ट हाउस में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
इसी के साथ ही तुलसीपुर विधानसभा के शिवपुर मंडल में मोहनलाल रामलाल इंटर कॉलेज में 1:50 पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे जहां पर डिप्टी सीएम कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। सुबह के उपमुख्यमंत्री के आगमन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी उतरौला बृजेंद्र तिवारी, विधानसभा संयोजक सुधीर श्रीवास्तव, जिला मंत्री अवधेश त्रिपाठी तरुण, महेंद्र सिंह आदि के साथ तैयारी का जायजा लिया गया।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know