बहराइच में गोलवाघाट पुल के नीचे उतराता मिला शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेजा, परिजनों में मचा कोहराम 




बहराइच ( ब्यूरो) ।‌ शहर से सटे सरयू नदी के गोलवा घाट पुल के नीचे एक युवक का शव उतराता मिला जहां पुलिस ने शव को निकलवाया और पहचान न होने पर फोटो व वीडियोग्राफी कराकर मार्च्युरी मे रखवाया गया था। इसी दौरान युवक की तलाश कर रहे परिजनों ने सोशल मीडिया पर वायरल फोटो देखकर परिजन मार्च्युरी पहुंच कर पहचान किया और फिर पुलिस इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। देहात कोतवाली के बहराइच लखनऊ हाई-वे के मरी माता मन्दिर गोलवा घाट के पास रविवार शाम को लोगों ने युवक की लाश नदी में उतराता देखा जिसकी जानकारी पुलिस को दी जिस पर चौकी इंचार्ज टिकोरा मोड़ शैलेन्द्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस ने तैराक को बुलाकर शव निकलवाया फिर शव की पहचान के प्रयास विफल होने पर फोटो व वीडियो ग्राफी कराकर मार्च्युरी मे रखवाया।इसी दौरान नगर कोतवाली के काजीपुरा निवासी लोगों ने रविवार शाम मार्च्युरी पहुंच कर शव की पहचान काजीपुरा निवासी गुड्डू उर्म लगभग 40 वर्षीय पुत्र जमील के रूप में हुई कोतवाल बृजेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि पारिवारिक पीड़ा को लेकर घटना की जानकारी मिल रही है बाकी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने