औरैया // बुधवार को कस्बे के प्राचीन दुर्गा मंदिर, ज्वाला देवी मंदिर रुरुगंज, अलोपा देवी मंदिर कुदरकोट, काली मंदिर लोहा मंड़ी, वन खंडेश्वर मंदिर पर जवार लेकर भक्त पहुंचे मां सिद्धिदात्री की पूजा कर घरों व मंदिरों में कन्या भोज कराया सुबह चार बजे से ही भक्तों का मंदिर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया,जगह जगह आयोजित हुए कन्या भोज एवं अजीतमल में भी नवरात्र के अंतिम दिन विभिन्न मंदिरों व अन्य स्थानों पर कन्या भोज व भंडारों का आयोजन किया गया जिसमें कन्याओं को भोजन कराकर उन्हें दक्षिणा व उपहार दिए गए पुर्वा हृदय में भी स्थित गमा माता मन्दिर में भी भक्तों की भारी भीड़ रही एवं शीतला माता मंदिर, शनिचरा दुर्गा मंदिर, संतोषी माता मंदिर, दुर्गा मंदिर में भी भक्तों की भीड़ देखने को मिली इस अवसर पर धूमधाम से मना रामनवमी का पर्व वहीं गायत्री शक्तिपीठ आर्यनगर में श्रीरामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया इस दौरान मन्दिरों के पुजारियों ने पुर्णाहुति में सद्गुणों को धारण करने एवं दुर्गुणों को त्यागने तथा भगवान श्रीराम के आदर्शों के अनुसार पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन यापन करने तथा उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प कराया पूर्णाहुति के बाद सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
औरैया :- नवरात्र के अंतिम दिन देवी के जयकारों से गूंजे सभी मंदिर।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know