मथुरा। गोवर्धन में आग मंे जहां एक तरफ गोवर्धन नगरपंचायत का कूड़ा डाला जाता है वहां पर टूर एन्ड ट्रेवल्स की बस खड़ी होती हैं। वहीं पर नगर पंचायत द्वारा राजीव चौराहा पर सोरन इण्डेन गैस के पास कूड़े का खाली पड़े प्लॉट में ढेर रहता है तो वहीं पर साइड से बस को खड़ी कर देते है तो वही किसी के द्वारा कूड़े मे आग लगाई जाने की बजह से कूड़े मंे आग लगने लगी। जिससे देखते ही देखते आग फैल गई और भारत ट्रेवल्स की बस में आग लग गई। पास मे बना पेट्रोल पम्प ओर सिलेंडर के गोदाम होने की वजह से कोई बड़ा हादसा टला गया। फायरबिग्रेड की गाडी द्वारा एवं प्रशासन की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फायर बिग्रेड की गाडी तुरंत पहुंची और आग बुझाने मे जुट गई। वही गनीमत यह रही कि किसी प्रकार का कोई जानमाल का नुकसान नही हुआ है।
गोवर्धन में राजीव चौराहा खडी बस में लगी आग बड़ा हादसा टला, आग पर समय रहते पाया काबू
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know