मथुरा।लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत कहीं-कहीं 50% से भी कम रहा है यह एक मजबूत लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं है इसके अनेक कारण है जिसमें
प्रथम एक ही प्रत्याशी को कई बार रिपीट करना
दूसरा स्थानीय कार्यकर्ताओं को तवज्जो ना देना
तीसरा प्रचंड गर्मी में चुनाव होना कारण रहे हैं श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष हिंदू पक्ष कार दिनेश शर्मा ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि मोदी जी और योगी जी को आज भी जनता पसंद करती है उनके प्रसिद्धि का ग्राफ अभी कम नहीं है प्रत्याशी चयन, कार्यकर्ताओं सम्मान ना करना, प्रचंड गर्मी, इसके कारण है उन्होंने कहा कि सनातनी हिंदू अपना कर्तव्य बोध समझकर भारी संख्या में मतदान करें जिससे हिंदू राष्ट्र की परीकल्पना को साकार किया जा सके आज यदि योगी मोदी हैं तो हिंदुस्तान सुरक्षित है आपके मठ मंदिर सुरक्षित हैं आप प्रत्याशी से नाराज हो सकते हैं नेताओं से नाराजगी हो सकते है लेकिन स्वतंत्रत मजबूत लोकतंत्र के लिए आपका मतदान इस राष्ट्र के लिए बहुत जरूरी है इसलिए आगे के चरणों में भारी मतदान करना होगा अपने परिवार का 100% मतदान सुनिश्चित करें आने वाले भविष्य को सुनहरा बनावे ।वोट कम डालने का एक कारण और भी रहा कि जो BLO की ड्यूटी लगाई गई थी, उन्होंने पर्चियां घर-घर नहीं बांटी , लोग लंबी लाइन में बचने के कारण पर्ची का इंतजार करते रहे.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know