सभी विभाग उत्साह के साथ जनपद स्तर तक मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का कर रहे प्रचार-प्रसार

माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा अब तक 208283 संकल्प पत्र भरवाये गये

3783 इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब गठित एवं क्रियाशील

1657 पेट्रोल पंपों पर मतदाता जागरूकता से संबंधित होर्डिंग स्थापित

80 हजार राशन की दुकानों के माध्यम से किया जा रहा है
 मतदाताओं को जागरूक

25000 पोस्ट आफिस में पोस्टर एवं 73 हेड ऑफिस में स्थापित स्क्रीन के माध्यम से किया जा रहा है लोगों को जागरूक

सभी विभाग अपने वेबसाइट व पोर्टल पर मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन, वीडियो, संदेश करें प्रदर्शित

    श्री नवदीप रिणवा

मुख्य निर्वाचन अधिकारी

दिनांक  30 मार्च, 2024

लखनऊ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ.प्र. श्री नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं अधिक से अधिक मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने हेतु गठित राज्य स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की बैठक शनिवार को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ संपन्न हुई।
अपने संबोधन में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी विभाग मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के द्वारा मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से उपलब्ध कराये गये मतदाता जागरूकता संबंधी प्रचार-प्रसार सामग्री के माध्यम से जनपद स्तर पर भी व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मतदान का दिन महत्वपूर्ण होता है, सभी मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया जाए।
उन्होंने कहा कि विद्यालयों में 09 और 10वीं क्लास के बच्चों को मतदाता बनने की पूरी जानकारी दी जाए, जिससे 18 वर्ष पूरे होने पर वे प्रेरित होकर मतदाता बनने के लिए आवेदन कर सके। उन्होंने कहा कि बैंकों, एटीएम तथा पोस्ट आफिस में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों से सबंधित प्रचार सामग्री को प्रदर्शित किया जाये। सभी पेट्रोल पंपों और उचित दर की दुकानों पर मतदान करने हेतु लोगों को जागरूक किया जाय। सभी विभाग अपने वेबसाइट व पोर्टल पर मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन, वीडियो, संदेश आदि प्रदर्शित करें। स्वीप गतिवधियों में आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर प्रदेश भर में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाय।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आवास विकास विभाग अपने अधीन समस्त सहकारी आवास समितियों और रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटीज के माध्यम से, महिला कल्याण विभाग महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम गतिविधियां संचालित करते रहे। खाद्य एवं रसद विभाग, गैस एजेंसियों, पेट्रोल पंपों और राशन की दुकानों के माध्यम से, एयरपोर्ट पर तथा रेलवे द्वारा रेलवे स्टेशनों पर अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से मतदाता जागरूकता संबंधी प्रचार प्रसार किया जाये। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों पर मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर व बैनर लगाये जायें। नगर विकास विभाग द्वारा चौराहों पर स्थापित साउण्ड बाक्ॅस पर अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से तथा अन्य उपलब्ध माध्यमों से जन जागरूकता कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये।
इससे पूर्व बैठक में बताया गया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा अब तक 208283 संकल्प पत्र भरवाये गये है। 3783 इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब गठित एवं क्रियाशील है। पेट्रोल पंपों में होर्डिंग के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। 1657 पेट्रोल पंपों पर मतदाता जागरूकता से संबंधित होर्डिंग स्थापित है। 80 हजार राशन की दुकानों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक कराया जा रहा है। बैकों, पोस्ट आफिस एवं एटीएम में मतदाता जागरूकता से संबंधित जानकारी स्क्रीन पर प्रदर्शित की जा रही है। 25000 पोस्ट आफिस में पोस्टर एवं 73 हेड ऑफिस में स्क्रीन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पोस्ट आफिस द्वारा कैंसेलेशन स्टैम्प के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में आईपीएल मैचों के दौरान लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु बैनर पोस्टर लगाये गये हैं। दिव्यांगजनों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। नगर विकास विभाग द्वारा बताया गया कि सभी 762 नगर निकायों में कूड़ा कलेक्शन गाड़ियों में स्थापित साउण्ड सिस्टम के माध्यम से मतदाता जागरूकता संबंधी व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुज कुमार झा, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निधि श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
--------------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने