राजकुमार गुप्ता
मथुरा।छाता तहसील में पेयजल व्यवस्था न होने के कारण परिसर में जरूरी काम से आने जाने वाले लोगों को प्यास बुझाने के लिए बाहर कैंटीन या दुकानों से पानी लाकर पीना पड़ रहा है, तहसील परिसर में गेट के नजदीक आरो तो लगा हुआ है, लेकिन सब खराब पड़े हुए हैं।
सरकारी विभागों में पेयजल की व्यवस्था ठीक नहीं है, यह पड़ताल में ही पता लगा कि छाता कचहरी में पीने के पानी की बड़ी समस्या है, वही तहसील के वकीलों द्वारा बताया गया कि आरो मशीन देखरेख के अभाव में खराब पड़ी है ,इसकी कोई भी सुध लेने वाला नहीं है, जोकि प्रशासन व्यवस्था की पोल खोल रहा है, इस छाता कचहरी में अधिकारियों, अधिवक्ताओं के अलावा हजारों की संख्या में फरियादीयों का आवागम होता है, ज्यादातर लोग दुकान कैंटीन से पानी खरीद कर पी रहे हैं अधिवक्ताओं एवं अन्य लोगों के द्वारा इसकी लिखित शिकायत  की थी, कोई भी अभी तक सुनवाई नहीं हुई है,जिम्मेदार अधिकारी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। वही तहसील के अधिवक्ता सुनील पांडेय, अजय कुमार,करण कुमार, प्रहलाद चौधरी, जितेंद्र  भारतीय व अन्य ने बताया कि भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है, तापमान 42 डिग्री के आसपास पहुंच गया , लेकिन तहसील छाता में इस भीषण गर्मी में भी पीने के पानी की व्यवस्था नही है, लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। प्रशासन को पाने की व्यवस्था जल्द करनी चाहिए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने