राजकुमार गुप्ता
मथुरा।बलदेव,नवीन शिक्षा सत्र 1 अप्रैल से प्रारंभ हो चुका है ऐसे में  विद्यार्थियों की एक विद्यालय से दूसरे विद्यालय में प्रवेश लेने की प्रक्रिया जारी है।  इसका कारण उच्च शिक्षा ना होना, बेहतर शिक्षण हेतु, निवास स्थान परिवर्तन के कारण  विद्यार्थी शिक्षण संस्थानों में प्रवेश ले रहे हैं।
अब कक्षा एक से इंटर तक के विद्यार्थियों के लिए पेन अनिवार्य कर दिया गया है। स्कूली शिक्षा महानिदेशालय की ओर से सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों व जिला विद्यालय निरीक्षकों को पान बनवाने के निर्देश दिए गए हैं। पेन के बिना विद्यार्थियों की गणना किसी भी शैक्षिक सरकारी रिकॉर्ड में नहीं की जाएगी। ट्रांसफर सर्टिफिकेट यानी टीसी  पर विद्यालय द्वारा इसका अंकन होना अनिवार्य है। पैन नंबर ना होने की स्थिति में छात्रवृत्ति व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ विद्यार्थी को नहीं मिल पाएगा। यू डाइस प्लस पोर्टल प्रोफाइल अपडेट कर प्रदेश मैं पर्सनल एजुकेशन नंबर बनाने की प्रक्रिया जारी है। समस्त सरकारी स्कूलों के साथ-साथ एडेड व निजी  विद्यालय के लिए भी यह जरूरी है। ब्लॉक नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य / राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दघेंटा डॉक्टर अखिलेश यादव ने बताया कि कुछ विद्यालय टीसी पर पैन नंबर लिखकर नहीं दे रहे हैं  जो की बिल्कुल गलत है। यदि ऐसा पाया जाता है तो उन विद्यालयों के खिलाफ कार्यवाही कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी की जायेगी। अतः समस्त विद्यालय परिषदीय और माध्यमिक आवश्यक कार्यवाही समय रहते पूर्ण करें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने