राजकुमार गुप्ता। चैत्र नवरात्रि के नौ दिन हिंदू धर्म में अत्यधिक धार्मिक महत्व रखते हैं। नौ दिनों तक चलने वाले चैत्र नवरात्र के दौरान प्रतिदिन मां भगवती के अलग-अलग रूपों की पूजा आराधना की जाती है। चैत्र नवरात्रि हिंदू कैलेंडर के अनुसार चैत्र महीने में आती है, जो अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 9 से 17अप्रैल रहेगी। चैत्र नवरात्रि से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है, नवरात्रि उत्सव के नौवें दिन ही राम नवमी मनायी जाती है। इसी वजह से चैत्र नवरात्रि को राम नवरात्रि के नाम से भी जाना जाता है।

आगामी चैत्र नवरात्र हिन्दू नववर्ष और रामनवमी के शुभ अवसर पर फ़िल्म निर्माता निर्देशक सावन चौहान ने माँ जगत जननी जगदम्बा की आराधना कर माँ से देश में सुख, शांति और समृद्धि एवम् विश्व कल्याण की कामना करते हुए बताया कि देवी की आराधना का पवन और पवित्र पर्व मंगलवार 9 से  17 अप्रेल तक हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। इस बार मंगलकारी रेवती - अश्वनी नक्षत्र के साथ सर्वार्थ और अमृत सिद्धि योग में जगत जननी जगदम्बा माँ घोड़े पर सवार होकर पृथ्वी लोक पर आ रही हैं। 9 दिनों तक अपने भक्तों को आशीर्वाद देकर उनकी हर एक परेशानियों को दूर करने। इस दौरान कई विशेष लाभकारी और मंगलकारी योग बनेगें। बन रहे इस योग को उपासना का अक्षय फल देने वाला बताया गया हैं। महिलाएं अखंड सौभाग्य की कामना के लिए व्रत रखकर 108 संकल्प परिक्रमा करें तथा गरीबों को दान पुण्य करके बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त करें। मां जगत जननी जगदम्बा की एकाग्रता के माध्यम से मां के शरणागत रहते हुए जीवन को सफल बनाने के लिए चैत्र नवरात्र सर्वोत्तम पर्व है। 

उन्होंने कहा - जब कभी भी पृथ्वी पर असुरीशक्तियों का अत्याचार बढ़ता है तब मां भगवती ने किसी न किसी रूप में अवतरित होकर मानव जाति का कल्याण करती है। जगत जननी मां जगदंबा की शक्ति और भक्ति व्यक्ति के जीवन को भवसागर से पर लगती है। मां दुर्गा की पूजा करने से जीवन में सुख समृद्धि आती है और नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है। चैत्र नवरात्र पर्व के दौरान सात्विक मन से की गई मां भगवती की आराधना सहस्त्र गुना पूर्ण फलदाई होती है। इस संसार में जो कुछ भी श्रेष्ठ - शुभ और मंगल में है। वह सब मां भगवती की विभूति है। मां जगत जननी जगदम्बा दया एवं करुणा का सागर है, जो भक्तों की सूक्ष्म आराधना से ही प्रसन्न होकर उन्हें मनोवांछित फल प्रदान करती हैं। जगत का कल्याण करने वाली मां भगवती की आराधना से व्यक्ति में उत्तम चरित्र का निर्माण होता है। मां शक्ति की पूजा के लिए नवरात्र अत्यधिक महत्वपूर्ण है। नवरात्रों में माँ भगवती की आराधना से भक्तों के कष्ट दूर होते हैं। मां भगवती की आराधना सभी भक्तों के लिए कल्याणकारी हैं। 

श्री चौहान ने आगे कहा कि नवरात्रों में प्रतिदिन मां भगवती के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा करना करने से भक्तों के सभी कष्ट और परेशानियां दूर हो जाती है। चैत्र नवरात्रि पर आराधना करने से मां भगवती का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है। मां भगवती की कृपा से भाग्य प्रबल होता है और परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है। नवरात्रों में नौ दिन तक की गई आराधना से प्रसन्न होकर मां भगवती भक्तों के भंडार भर देती है। मां दुर्गा अपने भक्तों का कष्ट दूर कर जीवन में खुशहाली स्थापित करती है और समय-समय पर मां दुर्गा अलग-अलग स्वरूपों स्वरूप धारण कर भक्तों की रक्षा करती हैं। नवरात्रि के नौ दिनों में भक्तों द्वारा श्रद्धा समर्पण भाव से मां दुर्गा की पूजा आराधना करने से मां भगवती लोक कल्याण करती है और जीवन में शांति स्थापित करती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन को सार्थक बनाने के लिए मां भगवती की आराधना अवश्य करनी चाहिए। 

इसी विचार के साथ एक बार पुनः माँ आदिशक्ति के सभी रूपों की आराधना - उपासना के महापर्व चैत्र नवरात्रि और रामनवमी की सभी को अग्रिम हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इस चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर माँ जगज्जननी से हमारी यही प्रार्थना हैं कि आप की कृपा चराचर जगत पर बनी रहे, चहुंओर आरोग्यता, खुशहाली और समृद्धि हो, मां अंबे की कृपा संपूर्ण सृष्टि पर बनी रहे। माँ शक्ति स्वरूपा माता जगदंबा की अनुकंपा से सभी का जीवन सुख, शांति एवं आरोग्यता से परिपूर्ण हो। सुख, शांति और समृद्धि की मंगलमय कामनाओं के साथ आप और आप के परिवार को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक मंगल कामनाएं। मां अम्बे आपको और आपके परिवार को अच्छा स्वास्थ्य, सुख, समृद्धि, वैभव और यश प्रदान करें, मां जगदंबा की कृपा से संपूर्ण विश्व में सद्भावना का संचार हो और जगज्जननी की कृपा चराचर जगत पर बनी रहे, चहुंओर आरोग्यता, खुशहाली और समृद्धि हो,आदिशक्ति माँ भगवती से यही प्रार्थना है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने