एम.के.ए.बी. एकेडमी में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में विज्ञान प्रदर्शनी मेला का हुवा आयोजन


बहराइच। तेजवापुर ब्लॉक के मिर्ज़ापुर में स्थित एम.के.ए.बी. एकेडमी में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में विज्ञान प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर राजेश तिवारी विशिष्ट अथिति समाजसेवी एन.पी. मौर्य रहे। जबकि कार्यक्रम का संचालन माँ कस्तूरी आशाराम भरोसे शिक्षण संस्थान मिर्ज़ापुर के प्रधानाध्यापक आशीष कुमार मौर्य किया नें किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा डॉ.भीमराव अंबेडकर व सरस्वती जी पर फूल अर्पित करके शुभारंभ हुआ।


  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ राजेश तिवारी  नें कहां कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे कहीं नहीं देखने को मिलता है लेकिन इस विद्यालय द्वारा इतने अच्छे से विज्ञान प्रोजेक्ट और अन्य स्टॉल का बड़े सरल तरीके से लगवाया गया है। जो बच्चे व अध्यापक गण बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी शिक्षा की व्यवस्था ऐसे हर जगह चलने लगे। तो भारत विज्ञान क्षेत्र में सशक्त बन जाएगा।


 विशिष्ट अतिथि नें विज्ञान मॉडल की सराहना करते हुए बताया कि आज के इस युग में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा जो यह तैयार किया गया है यह आने वाले समय में अवश्य आगे बढ़ेंगे और अगर इसी तरह चलता रहा तो डॉ भीमराव अंबेडकर के तरीके से इन लोगों का भी नाम रोशन होगा। वही विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शिवानी श्रीवास्तव नें बताया कि छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रोजेक्ट, क्राफ्टिंग, फूड व गेम का स्टॉल लगाया गया है जो बच्चे स्वयं तैयार किये है। इस मौके पर विद्यालय समिति के अध्यक्ष विश्वंभर दयाल  मौर्य, संस्थापक अनिल कुमार मौर्य, सोनाली श्रीवास्तव, प्राची गौड, मोइनुद्दीन अंसारी, निशा मौर्या,ललिता मौर्या, अरविंद कुमार चौधरी, मनोज कुमार यादव आदि अध्यापक गण व अभिभावक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने