कोयलाबास पिकनिक मनाने गए परिवार की स्कॉर्पियो जंगल में पेड़ से टकराई स्कोर्पियो ड्राइवर व 15 वर्षीय लड़की की हुई मौत तथा कई गम्भीर रूप से हुए घायल 
कोयलाबास बॉर्डर से वापस लौटते समय स्कार्पियो पेड़ से टकराई कई घायल 2 की हुई मौत
घायलों का एच के हॉस्पिटल तुलसीपुर में हो रहा इलाज जारी 
भारत नेपाल सीमा कोयलाबास स्कार्पियो से वापस लौटते समय पेड़ से टकराई कई घायल व दो की हुई मौत।घायलों में अफजल पुत्र रुस्तम उम्र 12 वर्ष, बीना पुत्री मोहम्मद अली 18 वर्ष, रफीकुल पत्नी शादाब निवासी भुसैलवा थाना गौरा तथा जुबेदा 20पत्नी अब्दुल्ला निवासी बसईडीह, मोहम्मद अशरफ अली पुत्र अब्दुल कलाम 10 निवासी सोनैची थाना गौरा, हसीना पुत्री अकरम अली उमर 10 वर्ष,असलम पुत्र अकरम 13, गम्भीर रूप से घायल हो गए तथा मृतक मैराजुननिशा उम्र 15 वर्ष चालक चंदन उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम गोदहना,मैराजुननिशा निवासी भूसैलवा की मृत्यु हो गई।चालक को छोड़कर सभी रिश्तेदार थे जो कोयलाबास घूमने गए थे वापस आते समय कोतवाली जरवा से 200 मीटर अंदर सीमा की ओर मोड पर गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।टक्कर इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो के परखच्छे उड़ गए और सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पाते ही थाना कोतवाली जरवा पुलिस टीम यूपी 112 की पीआरवी 2470 की गाड़ी ने एम्बुलेंस पहुंचने का इंतजार न करते हुए अपने सरकारी वाहन से उन्हें निकट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर पहुंचाया गया।क्षेत्राधिकार राघवेंद्र सिंह ने बताया कि दो मृतक तथा 7 घायल हैं घायलों को तुलसीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर किया जा चुका है।

         हिन्दी संवाद न्यूज़ से
         वी. संघर्ष की रिपोर्ट
          9140451846
             बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने