राजकुमार गुप्ता
मथुरा।गोवर्धन, विश्व प्रसिद्ध पवित्र तीर्थ स्थल मानसी गंगा के तट पर स्थित पौराणिक ऐतिहासिक धर्मस्थल विष्णु स्वामी संप्रदाय निरमोहिया अखाड़ा खालसा पंथ श्री गोवर्धन नाथ पीठ गिर्राज धरण श्री हरि देव  जी महाराज भगवान श्री कृष्णा पीठ प्रांगण में चैतन्य महाप्रभु के अनुयायियों द्वारा पीठ प्रांगण में चरण चिन्ह विग्रह का देसी विदेशी भक्तों के साथ पीठ के आचार्य गोस्वामी पुरुषोत्तम जी महाराज के नेतृत्व में संपन्न हुआ समूचे ब्रिज क्षेत्र में 108 पद चिन्ह विग्रह स्थापित किए जाएंगे यह संकल्प चैतन्य महाप्रभु के अनुयायियों ने लिया है इसी कड़ी में ठाकुर हरदेव जी महाराज पीठ में प्रथम कार्यक्रम आयोजन किया गया है इसी प्रकार ब्रज मंडल में आयोजन होते रहेंगे संयोजक सुरपति प्रभु जी उपस्थित रहें उन्होंने बताये कि इस्कॉन के पांच प्रमुख सन्यासी भक्ति पुरषोत्तम स्वामी महाराज, भक्ति विघ्न विनाशक नरसिंह महाराज, कविचंद्र स्वामी महाराज,भक्ति विजय भागवत स्वामी जी महाराज, मायापुर के मुख्य पुजारी जननिवास प्रभु, पात्री दास रूस से रखाल राजा दास, नंदिनी देवी तथा स्थानीय गोस्वामी पुरुषोत्तम गोस्वामी, केशव आचार्य गोस्वामी, कार्यकारी पीठाधीश्वर मदनमोहन गोस्वामी, विनोद बाबू गोस्वामी, राधामोहन गोस्वामी जगदीश प्रसाद गोस्वामी, कृष्णकांत गोस्वामी, मोहित गोस्वामी गिरधर गोस्वामी, धन्नू गोस्वामी, मुरारी लाल शर्मा, लक्ष्मी नारायण गोस्वामी, सुरेन्द गोस्वामी, राजेन्द्र गोस्वामी के साथ साथ लगभग 250 देशों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने