बलरामपुर- कोविड की तर्ज पर टीकाकरण की निगरानी शुरू की गई है। 13 मार्च से अब तक हुए आठ सत्र दिवस यू विन पोर्टल के माध्यम से गर्भवती व बच्चों के टीकाकरण की निगरानी कराई गई। जारी की गई सूची में बलरामपुर को प्रदेश में पहला, अलीगढ़ को दूसरा व बरेली को तीसरा गाजियाबाद को चौथा स्थान मिला है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी के नेतृत्व में टीकाकरण के लिए जिले में विशेष निगरानी के लिए टीम लगाई गई हैं। टीकाकरण पर सरकार का सबसे अधिक जोर है। ऐसे में कोविड के समय जिस तरह कोविन एप चलाया गया था, उसी तरह से यू विन पोर्टल शुरू किया गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि 13 मार्च से अब तक जिले में 5828गर्भवती को टिटनेस का टीका लगाया गया है जबकि शून्य से एक साल की अवधि के भीतर
19122 बच्चों व एक साल से पांच साल की अवधि के 3237 बच्चों को बीसीजी,
पोलियो, हेपेटाइटिस सहित अन्य बीमारियों का टीका लगाया गया है। जिले में 22950 लोगों का टीकाकरण हुआ।सीएमओ ने बताया कि राज्य स्तर से जारी सूची में बलरामपुर प्रदेश में पहले स्थान पर है। सीएमओ डॉ मुकेश रस्तोगी ने बताया कि टीम वर्क के चलते प्रदेश में बलरामपुर को पहला स्थान मिला है। यह निरंतरता बनी रहे, इसके लिए टीमें लगातार कार्य कर रही हैं।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष की रिपोर्ट
9140451846
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know