मथुरा|भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार स्वीप के नोडल अधिकारी मनीष मीना जी मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में मतदाता साक्षरता क्लब, चुनाव पाठशाला एवं वैफ के जिला मास्टर ट्रेनर डॉ अखिलेश यादव ने अपनी टीम सहयोगी श्रीमती गुरप्यारी सत्संगी तथा जुगल किशोर के साथ ईएलसी क्लब के अंतर्गत मतदान प्रक्रिया एवं मतदान के संबंध में विभिन्न विद्यालयों के साथ-साथ किशोर प्रेक्षाग्रह में आधा सैकड़ा से अधिक किशोरों को जानकारी दी। डॉ अखिलेश यादव ने बताया कि भारत का संविधान अपने प्रत्येक नागरिक का संरक्षण करता है तथा उन्हें समान अधिकार प्राप्त हैं नैतिकता व चारित्रिक बल के आधार पर कोई भी व्यक्ति उनका उपभोग कर सकता है। 18 जीवन यापन करने वाले व्यक्ति वर्ष की आयु पूर्ण होने पर मतदान का अधिकार प्राप्त करना तथा मतदान करना एक गर्व की बात है। नैतिकता के आधार पर जीवन यापन करना तथा नैतिक रूप पर निर्धारण हेतु अपनी सरकार चलाने के लिए जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार भारतवर्ष के प्रत्येक नागरिक को प्राप्त है जो 18 वर्ष से अधिक आयु का है। श्रीमती गुरूप्यारी व सत्संगी व डा. अखिलेश यादव एवं जुगल किशोर ने पपेट के माध्यम से खेल-खेल में किशोरों के समक्ष अपनी बात रखी।इस अवसर पर हरिश्चंद्र वर्मा अधीक्षक, विजय कुमार, गोपाल प्रसाद पांडेय प्रभारी अधीक्षक सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
प्रेक्षाग्रह के किशोर को नैतिकता एवं मतदान व राष्ट्रीयता का पाठ -डा. अखिलेश यादव
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know