राजकुमार गुप्ता 
मथुरा। प्राचीन  हनुमान मंदिर सिविल लाइन पर हनुमान जयंती पर भव्य फूल बंगला, एवं 56 भोग, भंंडारे का आयोजन हुआ अतिथि रूप में पधारे हिंदूवादी नेता श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने सभी भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि राम भक्त हनुमान जी माता सीता के आशीर्वाद से अजर अमर है वह त्रेता से लेकर द्वापर एवं कलयुग में भी विद्यमान है रामकाज के बाद जब भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण को महाभारत में हनुमान जी की आवश्यकता पड़ी तब श्री कृष्ण जी ने आवाहन किया हनुमान जी अर्जुन के रथ के रथ के ऊपर विराजमान हुए और अधर्म पर धर्म की विजय हुई इसी प्रकार कलयुग में भी हनुमान जी महाराज अपने भक्तों पर कृपा कर कृष्ण कार्य को भी संपन्न करेंगे एक-एक सनातनी योद्धा वीर बजरंगबली से प्रेरणा लेकर धर्म की लड़ाई में शामिल होगा तभी मुगलकालीन पाप की निशानी श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर से है पाएगी और भगवान श्री कृष्ण लाल इस अवसर पर प्रमुख रूप से  आलोक मंगल लोकेश निषाद गोविंद अग्रवाल माधव उपमन्यु संदीप बघेल अनिल गर्ग श्याम सिंह आदि उपस्थित थे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने