अयोध्या 16 अप्रैल 2024 (सू0वि0)ः-शहर में रामनवमी उत्सव के दौरान प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रथम बार जन्मोत्सव मनाने की तैयारियां लगभग पूरी हो गयी है, विशेष रूप से इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन द्वारा किया जायेगा, जिसका लिंक भी जारी कर दिया गया है जो सूचना ग्रुप में शेयर कर दिया गया है। दूरदर्शन एवं प्रसार भारती के सभी सजीव प्रसारण करने वाले सभी संबंधितों को राम जन्मभूमि परिसर में तैनात कर दिया गया है। इससे सभी सरकारी एवं निजी चैनल लिंक प्राप्त करेंगे और उनको समय-समय पर सूचनाएं दी जायेगी। मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नैय्यर आदि के निर्देशन में शहर में लगभग 146 स्थानों पर एलईडी लगायी जा रही है, जिससे आम आदमी एवं श्रद्धालु इसका अवलोकन कर सकें, इस कार्य में प्रसार भारती एवं सूचना विभाग के प्रतिनिधि लगाये गये है। एलईडी लगाने वाले प्रमुख श्री गौरव कुमार (9654418007) एवं उनकी टीम द्वारा लगाया जा रहा है तथा इनसे अपेक्षा किया जा रहा है कि एलईडी स्थापित होने के बाद उनकी सूची भी हमारे वरिष्ठ अधिकारी/अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी श्री सलिल कुमार पटेल एवं पुलिस अधीक्षक नगर श्री मधुबन कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अयोध्या को भी उपलब्ध कराते रहे तथा दूरदर्शन के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया है कि लाइव कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था 11 बजे से प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें, जिससे कि आम जनमानस को जानकारी हो सकें तथा श्रीराम जी के जन्मोत्सव को देख सकें। इस सम्बंध में प्रसार भारती के चेयरमैन श्री नवनीत सहगल एवं सूचना निदेशक श्री शिशिर जी के निर्देश के क्रम में उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया कि सम्बंधित एजेंसी को लाइव प्रसारण हेतु चयनित स्थलों पर एलईडी डिस्प्ले बोर्ड, स्थल की साफ सफाई के साथ लगाने के निर्देश दे दिये गये है। उन्होंने सम्बंधित एजेंसी को यह भी निर्देश दिया है कि सभी स्थलों पर आज रात्रि 12 बजे तक सभी स्थलों पर एलईडी डिस्प्ले बोर्ड लगाकर उच्चाधिकारी को अवगत करायें। यदि कोई दिक्कत हो क्षेत्राधिकारी अयोध्या (9454401394) से सम्पर्क कर सकते है।
सूची संलग्न है।
----------------


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने