मथुरा।कोसी,कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार चौधरी लक्ष्मी नारायण के पैतृक गांव संचोली देवी मंदिर पर साल के एक दिन माता रानी के भक्तों का जन सैलाब उमड़ता है , पारंपरिक और पौराणिक मान्यताओं के अनुसार चेत्रीय नवरात्रि में मैं विधि विधान से माता रानी की पूजा अर्चना की जाती है, छाता तहसील के नंद गांव के पास में संचोली गांव में यह मन्दिर है, जो अपने आप में अनूठा है, भगवान श्याम सुंदर और श्री राधा रानी प्रिया प्रीतम की लीलाओं से जुड़ा हुआ यह प्रमुख मंदिर है,छठवीं सप्तमी की रात्रि में यदुवंश समाज के वंशज बडी संख्या में महिला बच्चों के साथ मन्नत करने के लिए संचोली देवी मंदिर पर आते हैं। मान्यता है कि संचोली देवी यानि सांची अली सच्ची सहेली बन भक्तों पर कृपा बरसाती हैं, जो भक्त यहां आकर सच्चे मन से मनोकामना करता है, माता उसे अवश्य पूरा करती है। वही दर्शन करने आए छोटे बालक शिवम ने बताया।
सँचौली माता मंदिर की मान्यता मन्नत पूरी होने पर बड़ी संख्या में पहुंचते हैं माता के मंदिर श्रद्धालु
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know