औरैया // जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देश पर गुरुवार को जिले में चलाए गए स्वीप कार्यक्रम के तहत जगह जगह मतदाता जागरूकता का प्रयास किया गया। जागरूकता रैली, गोष्ठी, हस्ताक्षर अभियान, पोस्टर, आमंत्रण पत्र आदि के जरिए मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया,कस्बा खानपुर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता गोष्ठी, रैली व हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, इसमें खंड शिक्षा अधिकारी अजय विक्रम सिंह समेत शिक्षक मौजूद रहे। ग्राम सभा की महिलाओं से लेकर पुरुषों ने कार्यक्रम में भागीदारी की। वहीं कार्यक्रम के दौरान मतदान को लेकर शपथ भी दिलाई गई बीएसए अनिल कुमार ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को बिना किसी भेदभाव के अमूल्य वोट देने का अधिकार दिया गया है इसे व्यर्थ नहीं गवाना चाहिए मतदाता जागरूकता को लेकर स्कूलों में आयोजित हुई प्रतियोगिता औरैया स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले के कई स्कूलों में मतदाता जागरूकता को लेकर वाद विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,इसमें छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुति देकर लोगों का ध्यान आकर्षित किया प्रतियोगिताओं का आयोजन स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज सहायल, नारायण इंटर कॉलेज मल्हौसी, किसान इंटर कॉलेज भाग्यनगर, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज सहार, जनता महाविद्यालय अजीतमल, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दिबियापुर, प्रकाश चंद्र महाविद्यालय ककोर, शेम फोर्ड फ्यूचरिस्टिक सहित कई कॉलेजों में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम।
औरैया :- स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को किया गया जागरूक।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know