प्रेस विज्ञप्ति
अयोध्या 14 अप्रैल 2024 (सू0वि0)ः-रामनवमी मेले के लिए नया घाट पुलिस चौकी के पीछे कन्ट्रोल रूम पूर्ण रूप से स्थापित हो गया है तथा सक्रिय हो गया है यहां पर अधिकारियों की 24 घंटे ड्यूटी लगायी गयी है जिसमें पुलिस विभाग के और सिविल विभाग के अधिकारी/सहायक है। साथ ही साथ जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व में भी मजिस्टेªटों एवं पुलिस अधिकारियों की तैनाती की जा चुकी है एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, विद्युत विभाग आदि विभाग के अधिकारियों द्वारा भी अपने अपने विभाग से संबंधित ड्यूटी लगायी गयी है। इसमें मंडलायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक द्वारा बेहतर समन्वय से रामनवमी के पर्व को सम्पन्न कराने हेतु निर्देश दिये गये है। *मेला नियंत्रण कक्ष के नम्बर 05278-232043, 232044, 232046, 232047, 9120989195, 9454402642 कोई भी व्यक्ति उक्त नम्बर पर मेला के सम्बंध में जनोपयोगी जानकारी का आदान प्रदान कर सकता है।*
चैत्र रामनवमी मेला 2024 के अवसर मजिस्टेªटगण/राज्यपत्रित पुलिस अधिकारी/निरीक्षकगण /उपनिरीक्षकगण की संयुक्त ड्युटी लगायी है। सम्बंधित अधिकारीगण अपने-अपने जोन/सेक्टर क्षेत्र का पूर्व में ही भ्रमण करके वस्तुस्थिति से अवगत हो तथा जोनल प्रभारी/सेक्टर प्रभारी आपस में सामंजस्य बनाकर लगाये गये पुलिस बल के सहयोग से शांति एवं सुरक्षा/यातायात व्यवस्था बनाये रखेंगे। उन्होंने बताया कि घाट जोन में सुपर जोनल मजिस्टेªट श्री सोमनाथ मिश्रा उप संचालक चकबंदी 9456466126, जोनल मजिस्टेªट श्री अंशुमान सिंह डिप्टी कलेक्टर 9945822857 बनाया गया है तथा जोनल पुलिस अधिकारी श्री अखिलेश नारायण अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बाराबंकी 9454401019 (प्रातः 3 बजे से सायं 15ः30 बजे तक) व जोनल पुलिस अधिकारी श्री संजीव कुमार त्यागी पुलिस उपाधीक्षक लाइंस/यातायात उन्नाव 8810216856 (सायं 15ः00 बजे से प्रातः 3ः30 बजे तक) की तैनाती की गयी है। नागेश्वरनाथ जोन सुपर जोनल मजिस्टेªट श्री आर0पी0 सिंह पी0डी0डी0आर0डी0ए0 9454465328, श्री राम प्रसाद त्रिपाठी डिप्टी कलेक्टर 9454416114 को जोनल मजिस्टेªट बनाया गया है तथा जोनल पुलिस अधिकारी श्री प्रेमचन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जनपद उन्नाव 7839004909 (प्रातः 3 बजे से सायं 15ः30 बजे तक) व जोनल पुलिस अधिकारी श्री अजय कुमार शर्मा क्षेत्राधिकारी भीटी जनपद अम्बेडकरनगर 9454401385 (सायं 15ः00 बजे से प्रातः 3ः30 बजे तक) की तैनाती की गयी है। इसी क्रम में हनुमानगढ़ी मंदिर जोन सुपर जोनल मजिस्टेªट श्री सतीश कुमार त्रिपाठी मुख्य राजस्व अधिकारी 9454419036, श्री धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी 9919155679 को जोनल मजिस्टेªट बनाया गया है तथा जोनल पुलिस अधिकारी श्री बलरामाचारी दूबे उपसेनानायक 02वी वाहिनी पीएसी सीतापुर 9454401194 (प्रातः 3 बजे से सायं 15ः30 बजे तक) व जोनल पुलिस अधिकारी श्री पीयूष कुमार सिंह अपर अधीक्षक प्रशिक्षण सुल्तानपुर 8052851908 (सायं 15ः00 बजे से प्रातः 3ः30 बजे तक) की तैनाती की गयी है। कनक भवन मंदिर जोन सुपर जोनल मजिस्टेªट श्री उपेन्द्र कुमार पाल जिला विकास अधिकारी 9454465329, श्री आर0पी0 यादव उप निदेशक पर्यटन 8004377220 को जोनल मजिस्टेªट बनाया गया है तथा जोनल पुलिस अधिकारी श्री शम्भूशरण यादव अपर पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण सीतापुर 7905484115 (प्रातः 7 बजे से मंदिर बंद होने तक) की तैनाती की गयी है।
इसी तरह यातायात/भीड़ नियंत्रण जोन-प्रथम साकेत पेट्रोल पम्प ओवरब्रिज के नीचे साकेत पेट्रोल पम्प गांधी आश्रम बैरियर लतामंगेशकर चैके से पुराना सरयू पुल से लकड़मण्डी वन विभाग बैरियर से टिकरी मोड़ से नया सरयू पुल से बूथ नम्बर 4 से कुढ़ाकेशवपुर चैराहा तक व हनुमानगढ़ी चैराहा बैरियर से वासुदेवघाट तिराहा से रामघाट चैराहा से बालूघाट बैरियर व रामघाट चैराहा से साथी तिराहा से बूथ नम्बर 4 तक व साथी तिराहा से आशिफबाग चैराहा से विद्याकुण्ड तिराहा से लंगड़वीर चैराहा से रानोपाली क्रासिंग तक व रामघाट चैराहा से तपस्वी छावनी से जैन मंदिर तिराहा से दंतधावन कुण्ड तिराहा तक व जैन मंदिर तिराहा से विद्याकुण्ड की निगरानी हेतु जोनल मजिस्टेªट श्री अरविन्द कुमार डिप्टी कलेक्टर 9628365450, श्री राजेश कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक 9454457325 को सब जोनल मजिस्टेªट बनाया गया है। जोनल पुलिस अधिकारी श्री समीर सौरभ अपर पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी सेक्टर प्रयागराज 9454401883 (प्रातः 8 बजे से रात्रि 20ः30 बजे तक) व जोनल पुलिस अधिकारी श्री श्यामदेव अपर पुलिस अधीक्षक जनपद अम्बेडकरनगर 9454407501 (रात्रि 20 बजे से प्रातः 8ः30 बजे तक) की तैनाती की गयी है।
यातायात/भीड़ नियंत्रण जोन-द्वितीय गांधी आश्रम बैरियर से श्रृंगारहाट तिराहा से टेढ़ीबाजार चैराहा से उदया चैराहा से गैस गोदाम बैरियर से चक्रतीर्थ से राजघाट तक व जानकी महल मोड़ से सत्संग भवन तिराहा से मणिरामदास छावनी व पीएनबी मोड़ से मणिराम दास छावनी से तपस्वी छावनी से रानीबाजार चैराहा (तुलसी स्मारक सदन) से हनुमानगढ़ी चैराहा तक व रानीबाजार चैराहा से राजसदन के सामने से कोतवाली अयोध्या गेट तक व प्रमोदवन मोड़ से प्रमोदवन तिराहा (जानकी निवास के सामने) से राजारानी पार्क तिराहा तक व पोस्ट आफिस तिराहा से अशर्फीभवन चैराहा से कटरा पुलिस चैकी तिराहा से गोकुल भवन से टेढ़ीबाजार चैराहा से मोहबरा अण्डरपास तक व तुलसी उद्यान मोड़ से गोलाघाट बाजार चैराहा से अशर्फीभवन चैराहा तक व क्रासिंग 3 से श्रीराम अस्पताल तिराहा एवं इकबाल अंसारी मोड़ से रेलवे स्टेशन से रायगंज पुलिस चैकी तिराहा से बड़ी छावनी से पंचकोसी परिक्रमा मार्ग तक निगरानी हेतु जोनल मजिस्टेªट श्री अरविन्द कुमार डिप्टी कलेक्टर अयोध्या 9628365450, श्री अरविन्द सिंह यादव अधिशाषी अभियन्ता अनुश्रवण प्रकोष्ठ 9415121720 को सब जोनल मजिस्टेªट बनाया गया है। जोनल पुलिस अधिकारी श्री विनीत भटनागर उपसेनानायक गौतमबुद्वनगर 9454401183 (प्रातः 8 बजे से रात्रि 20ः30 बजे तक), जोनल पुलिस अधिकारी श्री पवन गौतम अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी जनपद खीरी 8004774349 (रात्रि 20 बजे से प्रातः 8ः30 बजे) की तैनाती की गयी है। गुप्तारघाट जोन व नगर क्षेत्र में जोनल मजिस्टेªट श्री राजेश कुमार मिश्र नगर मजिस्टेªट 9454416111 व श्री शैलेन्द्र सिंह क्षेत्राधिकारी नगर 9454401393 को जोनल पुलिस अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा स्टैटिक मजिस्टेªट व लगभग दो दर्जन आरक्षित मजिस्टेªट है। केन्द्रीय मेला नियंत्रण कक्ष (सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस निकट राम की पैड़ी) बनाया गया है। श्री संजय सिंह सहायक विकास अधिकारी 9839393910 व डा0 हर्ष कुमार मिश्रा आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी 95403555667 की प्रातः 6 बजे से 2 बजे अपरान्ह तक, डा0 रामदास आयु0चिकि0 9453051830 व डा0 आशुतोष राय होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी 9415643544 की अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक, श्री एस0डी0 त्रिपाठी सहायक संख्यायिकी अधिकारी 7310152826 व श्री अमित सिंह सहायक विकास अधिकारी सहकारिता 9984905806 की रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक की शिफ्टवार ड्यिुटी लगायी गयी है।
------------------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know