मथुरा। आई.ओ.पी वृंदावन में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना के आदेश के अनुपालन में प्राचार्य प्रवीण कुमार सारस्वत के निर्देशन में तथा राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. दीनदयाल के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता नाटक की प्रस्तुति राजकीय महाविद्यालय मांट मथुरा के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं द्वारा की गई। राजकीय महाविद्यालय मांट मथुरा की बी.कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा अंशु उपाध्याय द्वारा समर्पण से समर्पण को मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया गया। नुक्कड़ नाटक में पायल तिवारी, अंशु उपाध्याय, वेद प्रकाश एवं योगेश की मुख्य भूमिका रही। गुरु प्यारी सत्संगी के निर्देशन में राजकीय महाविद्यालय मांट कि छात्र छात्राओं के साथ मतदाता जागरूकता कठपुतली शो का आयोजन किया गया। आईओपी वृंदावन के छात्र छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली मुख्य बाजार में निकाली तथा मतदाता जागरूकता मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया जो कई किलोमीटर के दायरे में बाजार के लोगों को जागरूक करती हुई 26 अप्रैल को अवश्य करें मतदान का संदेश दी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी हेमंत कुमार, पूर्व प्राचार्य डॉ. रेनू वाला, डॉ. बी के शर्मा, डॉ. योगेंद्र पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
मानव श्रृंखला, रैली, नुक्कड़ नाटक एवं कठपुतली से किया मतदान को प्रेरित
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know