मथुरा।गोवर्धन,विश्व प्रसिद्ध गोवर्धन धाम में नव स्थापित तहसील हनुमान जी महाराज की भूमि को कब्जा करके शासन प्रशासन द्वारा बनाई गई है और मंदिर को तहसील के पीछे स्थापित कर दिया है जो मंदिर एरिया भक्तों को दर्शन आरती के लिए छोड़ा गया है उसे एरिया में भू माफिया द्वारा चेंबर की आड़ में दुकान बनाना चालू कर दी है इस संबंध में यूपी जिला अधिकारी गोवर्धन नीलम श्रीवास्तव को 11 तारीख को ज्ञापन सोपा वह 2 तारीख को ज्ञापन सोपा इसके बावजूद भी लगातार अवैध निर्माण जारी है और भक्तों में आक्रोश व्याप्त हो गया है एसडीएम तहसीलदार द्वारा शिकायत पर संज्ञान न लेने के कारण की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई गई है और शीघ्र समस्या के निदान की मांग की गई है अन्यथा की स्थिति में शासन प्रशासन के खिलाफ हनुमान जी महाराज की कब्जाई गई भूमि पर बनाई गई तहसील के संबंध में माननीय न्यायालय में प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन जिला अधिकारी मथुरा एसडीएम गोवर्धन तहसीलदार गोवर्धन के खिलाफ हनुमान जी की भूमि को बचाने हेतु कार्रवाई के लिए बात जोड़ना पड़ेगा आपको बताते चलें इस संबंध में राजस्व अधिवक्ता फॉर्म तहसील गोवर्धन के संस्थापक अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता युवराज डॉक्टर केशव आचार्य गोस्वामी कात्यान पचौरी से एसडीएम से मिलकर ज्ञापन सोपा और ज्ञापन में लिखा है शीघ्र ही ठाकुर जी महाराज की भूमि को मुक्त नहीं कराया गया तो आम और अनशन के लिए निश्चित है होना पड़ेगा
संकट मोचन श्री हनुमान धौहरी कुइया पर अधिवक्ता रूपी भूमाफियाओं ने चैंबर की आड़ में किया अवैध कब्जा
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know