स्कूली बच्चों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये देशभक्ति गीत गाते हुये निकाली जागरुकता रैली
बहराइच ( ब्यूरो) । पयागपुर विकास खण्ड के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय पयागपुर द्वितीय के शिक्षकों ने मतदाता जागरूकता अभियान व स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकालकर अभिभावकों को जागरूक किया,कार्यक्रम में शिक्षकों व अभिभावको ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।कार्यक्रम का शुभारंभ पयागपुर विकास क्षेत्र के एआरपी राजेश कुमार मिश्र व पवन कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से किया, रैली में शिक्षकों के साथ शामिल बच्चों ने शिक्षा जागरूकता सम्बन्धी नारे लिखे स्लोगन, व स्कूल चलो अभियान के लिये अभिभावकों को प्रेरित किया ।शिक्षकों व बच्चों द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली में शिक्षकों ने प्रेरणादाई गीतों के माध्यम से अभिभावकों को आगामी चुनाव कैसरगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रतिभाग करने के लिये जागरूक किया जहां पर आये हुऐ अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये प्रधानाध्यापक विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि शासन के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अब्यक्त राम तिवारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र नाथ द्विवेदी के निर्देश के क्रम में यह अभियान निरन्तर चलाया जा रहा है बच्चों को स्कूल आने के लिये व अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये जागरूकता रैली निकाली गई थी जहां पर विजयलक्ष्मी सिंह ऊषा पाठक हनुमान प्रसाद राजेन्द्र प्रसाद उमा देवी सुशीला शीला रमेश दिनेश कौशल्या उमा मुन्नी देवी सहित तमाम अभिभावक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know