मथुरा।छाता क्षेत्र के ग्राम सेमरी में चल रहे देवी में आज रविवार को देवी भक्तो का तंता लगा गया। इसके चतले मंदिर परिषर में भक्तो की हजारों की संख्या में भक्त लाईनों में देवी के दर्शनों के हाथ में पूजा की थली, नारियल, फूलमाला आदि लेकर खडे दिखे। दर्जनों की संख्या में मंदिर परिषद में श्रद्धालु अपने बच्चो के मुंडन संस्कार आदि करते दिखाई दिए। मेले में बढती भीड के कारण हाईवे से लेकर दोनों पार्किगों तक वाहनो की लम्बी लाईने लग गई जिससे श्रद्धालुओं को जाम की स्थिति से गुजरना पडा।
वही मेला इंचार्ज जगत सिंह सिरोही ने बताया कि आज नवरात्रों का छटवॉ दिन होने के साथ—साथ रविवार अवकाश का दिन है जिसके चतले आज हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण देवी के दर्शनों के लिए उत्तर प्रदेश से ही नही बल्कि अन्य प्रदेश से भी पहुॅचे है। प्रसाशन द्वारा मेले में चप्पे चप्पे पर महिला कॉस्टेबल व पुलिस कॉस्टेबलो नजर रखी जा रही है। वही मेले के ठेकेदार कल्लन सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समाजसेवियों द्वारा भंडारे, जल सेवा के लिए प्याऊ लगाई गई है, और मेला में सीसीटीवी कैमरे, दोनो मार्गो पर वाहन पार्किग, शैचालय, की व्यवस्था की गई है। दर्जनों सफाई कर्मी मेला परिषर व मंदिर परिषर में लगे हुऐ है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know