राजकुमार गुप्ता
मथुरा।नोडल अधिकारी स्वीप मुख्य विकास अधिकारी मथुरा मनीष मीना के आदेश अनुसार स्वीप विधानसभा कोऑर्डिनेटर  बलदेव डॉक्टर अखिलेश यादव के द्वारा अपनी सहयोगी गुरु प्यारी सत्संगी कला शिक्षक अनिल सोनी तथा विद्यार्थियों के साथ महावन तहसील परिसर में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने स्लोगन पोस्टर  आदि के साथ विभिन्न कॉर्नर्स की  सजावट की। तथा इस अवसर पर मतदाता हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया जिसमें तहसील परिसर में आने वाले समस्त मतदाताओं के द्वारा हस्ताक्षर किए गए तथा हस्ताक्षर कॉर्नर उप जिला अधिकारी महावन के कक्ष के समीप बनाकर  मतदान के लिए हस्ताक्षर करने की अपील लिखी गई। तहसील परिसर में बने हुए पिंक बूथ पर भी पोस्ट वास स्लोगन के साथ मतदान की अपील की गई है। जिला मास्टर ट्रेनर डॉ अखिलेश यादव ने बताया कि टीम को अभिप्रेरित करने के लिए जिला मुख्य कमिश्नर स्काउट एंड गाइड डॉ कमल कौशिक एनसीसी प्रभारी पवन कुमार व जनार्दन राजभर,एसपीसी प्रभारी  राजकीय हाई स्कूल दघेंटा के साथ उपस्थित हुए  तथा श्री कृष्ण इंटर कॉलेज गोकुल, चमेली देवी इंटर कॉलेज सिहोरा, राजकीय हाई स्कूल दघेंटा, राजकीय हाई स्कूल लोहवन  के मतदाता साक्षरता क्लब प्रभारी द्वारा पोस्ट का चयन कर उपलब्ध कराया गया। साथी विभिन्न विद्यालयों में विद्यालय स्तर पर भी पोस्टर प्रदर्शनी लगाई जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने