मथुरा।छाता। चैत्र नवरात्र में मथुरा जिले के नरी सेमरी गांव के प्रसिद्ध माता रानी मंदिर पर दस दिवसीय मेला का चल रहा है, मेले का जायजा लेने के लिए
जिलाधिकारी मथुरा शैलेंद्र कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने सोमवार को मंदिर पर चल रहे मेला क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान छाता कोतवाल व मेला प्रभारी को हर समय मेला क्षेत्र में अलर्ट रहते हुए व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने तथा कहीं पर भी ढिलाई न बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र में होने नियमित रूप से होने वाली साफ सफाई, पीने के पानी,पार्किंग व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली ।
इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी छाता आशीष शर्मा, कोतवाल छाता त्रिलोकी सिंह ,मेला प्रभारी जगत सिंह , ठेकेदार कल्लन, रामहेत भगत व अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know