औरैया // सरकारी राशन की दुकानों पर ई-वेइंग मशीन से खाद्यान्न का वितरण शुरू किया गया है। पहले ही दिन सोमवार को ई-वेइंग के सर्वर के कमजोर होने से कोटेदार परेशान रहे वहीं काफी देर तक इंतजार करने पर कार्ड धारक भी परेशान रहे। काफी लोग बिना राशन लिए लौट गए,शासन की ओर से राशन कार्ड धारकों को कम राशन मिलने की समस्या से निजात दिलाने को अब ई-वेइंग मशीन से खाद्यान्न का वितरण कराया जाना शुरू किया गया है इस मशीन से ऑनलाइन नेटवर्क के जरिए कार्ड धारक का पूरा ब्योरा लेने के बाद एक-एक कर जिंस को तौलकर देना होता है, इसके चलते जहां उपभोक्ताओं के हिस्से का राशन डीलर नहीं पचा सकेंगे तो वहीं तौल भी पूरी मिलेगी,सोमवार से शुरू हुए खाद्यान्न वितरण के दौरान सुबह से ही राशन कार्ड डीलर अपने-अपने कोटेदार के यहां पहुंच गए, जहां उन्होंने नई व्यवस्था के तहत डीलर से खाद्यान्न लिया कोटा डीलर राकेश कुमार ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत ई-वेइंग मशीन से अब कार्ड धारकों को राशन वितरित किया गया है इस पूरी व्यवस्था में सबसे ज्यादा नेट की समस्या रही बताया कि पूर्व में मैनुअल व्यवस्था थी तो एक घंटे में कम से कम 100 लोगों को राशन वितरित कर लिया जाता था। उसके बाद थंब इंप्रेशन मशीन से वितरण शुरू हुआ तो 70 से 80 कार्ड धारकों को वितरण हो जाता था, लेकिन ई-वेइंग मशीन से एक घंटे में 20 से 25 कार्ड धारकों को ही खाद्यान्न वितरण हो पा रहा है इसके पीछे नेट सेवा बाधित होना कारण है कई लोग काफी देर तक इंतजार करने के बाद अगले दिन आने की बात कहकर चले भी गए। इस नई व्यवस्था से कोटेदार के साथ-साथ कार्ड धारकों को भी बहुत परेशानी हो रही है।
औरैया :- ई-वेइंग मशीन से पहले दिन राशन वितरण में सर्वर बना बाधक।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know